नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर पंचायत के इंद्रा नगर में सोमवार को एक शादी के घर में मातम पसर गया. इंद्रा नगर के मुन्ना राजवंशी की 14 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी उर्फ चांदो की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जाता है कि चांदनी करंट लगने से बुरी तरह जख्मी हो गई थी जिसे परिजनों ने गोविंदपुर के ही एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय दलबल के घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की. बताया जाता है कि घर में भतीजी की शादी की तैयारी चल रही थी. घर के सभी सदस्य शादी की तैयारियों में जुटे थे. चांदनी मोबाइल चार्ज में लगाने कमरे में गई थी. इसी दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद शादी के घर में मातम पसर गया.
ये भी पढ़ें- Banka News: बांका में बिजली के खंभे से टकराई बाइक, हादसे में युवक की मौत, 10 दिन पहले हुई थी शादी, जा रहा था ससुराल
माता-पिता की एकलौती बेटी थी चांदनी
बताया जाता है कि चांदनी अपने माता-पिता की एकलौती बेटी थी, जिसकी अचानक मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना के बाद पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजनी लगी तो परिजन और ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. इस पर थानाध्यक्ष ने मृतक के पिता और ग्रामीणों से लिखित आवेदन लेकर शव को छोड़ दिया.
कागजी कार्रवाई कर पुलिस ने शव परिजन को सौंपा
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीण और मृतका के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. इसके बाद लिखित आवेदन लेकर कागजी कार्रवाई की गई और शव परिजन को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि करंट लगने से लड़की की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सुपौल में 4 साल की मासूम के साथ शिक्षक ने किया रेप, बार-बार बच्ची को डराकर कई दिनों से कर रहा था ये काम