Nawada News: शादी में खाना खाने के बाद नवादा में 37 बच्चे हुए बीमार, मची अफरा-तफरी
Bihar News: मामला अकबरपुर प्रखंड का है. पीड़ित के परिजन ने बताया कि खाना खाने के बाद बच्चे पेट में दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत करने लगे. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Nawada News: जिले के अकबरपुर प्रखंड के लेदहा पंचायत अंतर्गत कझिया गांव में शादी समारोह में खाना खाने से लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. जिसमें 37 बच्चे शामिल हैं. उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बीमार बच्चों के अभिभावक कांति देवी, पूनम देवी, अनीता देवी आदि ने बताया कि गांव में ही आलम खान की बहन की शादी थी. निमंत्रण में बड़ों के साथ बच्चे भी भोज खाने के लिए गए हुए थे. खाना खाने के बाद जब सभी लोग घर आए तो बाद किसी बच्चे को पेट में दर्द, किसी को उल्टी तो किसी को दस्त की शिकायत होने लगी.इस प्रकार गांव में कई बच्चों के बीमार पड़ने की खबरें आने लगी, जिसके बाद अफरातफरी मच गई.
बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पीड़ित के परिजन ने बताया कि बच्चों को स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया गया. इससे राहत नहीं मिली तो आशा कार्यकर्ता ने अकबरपुर अस्पताल को सूचना दी. जिसके बाद अस्पताल से एम्बुलेंस पहुंची और सभी बच्चों को अकबरपुर लाया गया. जहां उनका इलाज किया गया. इलाज शुरू होने के बाद सभी की तबीयत में सुधार हुई और सभी बच्चे खतरे से बाहर दिखे.
भोजन के सैंपल की होगी जांच
बीमार लोगों में कझिया गांव निवासी गुलशन कुमार, सनी कुमार, प्रेम कुमार, अनुष्का कुमारी, चंचल कुमारी, अंकुश कुमार, रानी कुमारी, दिव्यांशु कुमार, सुमित कुमार, संध्या कुमारी आदि शामिल है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार की देखरेख में सभी का इलाज किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार प्रसाद और रजौली एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष मरीजों की हाल-चाल जानने पहुंचे.
सीएस ने बताया कि शादी का खाना खाने से 37 लोग बीमार हो गए. विशेष गर्मी होने के कारण शायद खाना में कोई खराबी आ गई हो. भोजन का सैंपल लिया गया है. उसकी जांच कराई जाएगी.
ये भी पढे़ं: Bihar Crime News: बिहार में सोने की बाली के लिए हत्या? 5 महीने पहले हुई थी शादी, अब मच गया हड़कंप