Bihar News: बिहार के नवादा में बुधवार को पांच अलग-अलग स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला व एक बच्ची झुलस गई. मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव में स्व. लखन यादव की पत्नी कालो देवी व उनके पुत्र संजय कुमार यादव की मौत बिजली गिरने से हो गई. जबकि संजय की बेटी छोटी कुमारी जख्मी हो गई.


आकाशीय बिजली गिरने से कई घायल


इधर, कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपुरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान चंदन कुमार के रूप में की गई है. वहीं, वारसलीगंज प्रखंड के भलुआ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से रीना देवी की मौत हो गई. इसके साथ ही पकरीबरावां प्रखंड के भगवानपुर गांव में ठनका गिरने से रूपन यादव की पत्नी सारो देवी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला सिद्धेश्वर यादव की पत्नी रूबी देवी बुरी तरह झुलस गई.


सभी खेतों में कर रहे थे रोपनी


वहीं, नवादा नगर थाना क्षेत्र के नगर थाना क्षेत्र के खरगो बीघा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से श्याम सुंदर पंडित की मौत हो गई. घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. बता दें कि सभी अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी कर रहे थे तभी घटना हुई. बुधवार की दोपहर तेज मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश हो रही थी. इसी क्रम में ठनका गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई है. बता दें कि सावन महीना में हो रही बारिश से किसानों में खुशी तो है, लेकिन इस बारिश के दौरान रोपनी करते किसान लगातार ठनका के शिकार हो रहे हैं.


ये भी पढे़ं: Rajya Sabha Elections: मीसा भारती और विवेक ठाकुर की सीट पर होगा राज्यसभा इलेक्शन, चुनाव आयोग ने किया ऐलान