नवादा: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के कार्यक्रम को लेकर हिसुआ में पूरी तैयारी की जा चुकी है. आज शामम 3 बजे इंटर विद्यालय हिसुआ के मैदान से अमित शाह जनसभा (Amit Shah Nawada Visit) को संबोधित करेंगे. उनके आगमन की तैयारी पिछले एक महीनें से चल रही थी. शनिवार की देर रात तक आयोजन स्थल एवं हेलीपैड से आयोजन स्थल तक पहुंचने की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया. लोकसभा प्रवास (Lok Sabha Elections) यात्रा के तहत गृह मंत्री अमित शाह रविवार को हिसुआ में आम सभा को संबोधित करेंगे. हिसुआ के स्थानीय बीजेपी नेता और पूर्व विधायक अनिल सिंह के नेतृत्व में हिसुआ में आम सभा का आयोजन किया जाना है.
हेलीपैड पर लैंड बीएसएफ का हेलीकाप्टर
सुरक्षा व्यवस्था में चूक न हो इसको लेकर सभी सेना के पदाधिकारी लगे हुए हैं. बार्डर सिक्योरिटी फोर्स का एक हेलीकाप्टर लैंडिंग स्थल पर लैंड कर तैयारी की जायजा लिया गया. सीआरपीएफ के कमांडेंट ने अमित शाह के आगमन और प्रस्थान को लेकर की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिए.
पोस्टरों से सजा हिसुआ शहर
अमित शाह के आगमन को लेकर उनके स्वागत में पूरे शहर को पोस्टर से सजा दिया गया है. अलग-अलग स्थलों पर दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के द्वारा स्वागत संदेश लिखे कई तोरण द्वार बनाए गए हैं. राजगीर रोड से लेकर इंटर विद्यालय हिसुआ तक दर्जनों तोरण द्वार बने हैं. इसके अलावा नवादा रोड और गया रोड में भी कई तोरण द्वार बनाए गए हैं.
सुबह 10 से 5 तक यातायात व्यवस्था होगी प्रभावित
रविवार को अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर हिसुआ की यातायात व्यवस्था प्रभावित होगी. सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक यात्री गाड़ियों को पथ बदलकर चलने का आदेश दिया गया है. दैनिक यात्री गाड़ी को हिसुआ नगर से बाहर ही चलने के लिए आदेश दिया गया है. ऐसे में दैनिक यात्रियों को थोड़ी परेशानियों की सामना करना पड़ सकता है.
तीन अलग-अलग स्थानों पर रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हिसुआ पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं के लिए अलग-अलग तीन स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. नवादा के तरफ से आने वाले सभी गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था टीएस कालेज परिसर में किया गया है. गया एवं नारदीगंज के तरफ से आने वाले सभी गाड़ियों की पार्किंग के लिए बिजली आफिस के सामने खाली जमीन में व्यवस्था की गई है. नरहट के तरफ से आने वाले सभी गाड़ियों की पार्किंग के लिए नौआबागी और स्टेशन रोड में खाली स्थानों पर व्यवस्था की गई है.
तीन बजे सभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
रविवार को इंटर विद्यालय हिसुआ के मैदान से गृह मंत्री अमित शाह तीन बजे में आम सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे. पूर्व में अमित शाह रविवार को दो सभा का संबोधन करने वाले थे, जिसको लेकर हिसुआ के समय में थोड़ी बदलाव देखी जा रही थी लेकिन सासाराम में होने वाले सभा को रद्द कर देने के बाद हिसुआ में समय के अनुसार कार्यक्रम होने की उम्मीद है.