नवादा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को मूक-बधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता घर में अकेली थी. परिवार के सदस्य मेला देखने गए थे. एक भाई छत पर सोया हुआ था. इसी बीच किशोरी को घर में अकेला देख आरोपित घर में घुस गया और जबरदस्ती करने लगा. इसी दौरान भाई वहां पहुंच गया. यह देख आरोपित भाग निकला.
इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि जैसे ही मामला की जानकारी मिली, तुरंत दलबल के साथ गांव पहुंचे और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रवचन सुनने गए परिवार के लोग
बताया जाता है कि सभी परिवार के लोग नया गांव में प्रवचन सुनने गए थे. इसी दौरान बगल के ही एक युवक ने घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. परिवार के लोगों ने कहा कि बच्ची मुंह से कुछ बोल नहीं सकती है. इसी का फायदा उठाकर किशोरी को घर अकेला देख युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें- Supaul News: फरार होने के लिए कैदी ने लगाया दिमाग और हो गया सफल, सुपौल की खबर जानकर कहेंगे ये तो गजब कर दिया