नवादा: बिहार के नवादा में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे में लटका मिला है. इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना शनिवार की है. हिला के परिजन उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे. उनका कहना हुआ कि बेटी को परेशान करते थे. उसे साथ नहीं रख रहे थे. उधर, सास कह रही कि दोनों के तलाक की बात कोर्ट में चल रही है. 2019 में बहू ने राजस्थान में दूसरे लड़के से शादी कर ली थी.
महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्यारोप
मृतक महिला की पहचान आईआरबी इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान गोपाल कुमार की पत्नी रीना कुमारी के रूप में की गई है. मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. रीना के पिता ने ससुराल वाले पर हत्या का आरोप लगाया है. पचरा गांव के रहने वाले नवलेश कुमार ने बताया है कि अपनी बेटी रीना कुमारी की शादी 10 साल पहले उमाशंकर सिंह के पुत्र गोपाल कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से की गई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में विवाद शुरू हो गया था और तीन साल से बेटी नवादा के हनुमान नगर में रह रही थी. ससुराल वाले बेटी को नहीं ले जा रहे थे जिसके बाद कोर्ट और थाना में आवेदन देकर मामले को दर्ज कराया गया. रीना के पिता ने ससुराल वाले पर ही हत्या का आरोप लगाया है.
बहू ने कर ली थी दूसरी शादी
इधर, मृतक की सास जलालपुर गांव की रहने वाली उषा देवी ने कहा है कि मेरा बेटा इंडियन रिजल्ट बटालियन आरआरबी में फोर्स में काम करता है. लड़की के कुछ व्यवहार से मेरा बेटा उसके साथ नहीं रहना चाहता था जिसके बाद उसके द्वारा कोर्ट में भी परिवाद दायर किया गया. बहू द्वारा काफी परेशान भी किया जा रहा था और कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है. सास ने आरोप लगाया है कि 25 दिसंबर 2019 को बहू ने विष्णु सैनी नामक एक युवक से विवाह किया था.
पुलिस जांच में जुटी
सास का कहना है कि उसका प्रमाण पत्र भी उन लोगों के पास है. राजस्थान के झुंझुनू में सैनी समाज मंदिर में विवाह हुआ था. लड़का लड़की की शादी की तस्वीर भी है. शादीशुदा होकर खुद उसने दूसरे लड़के से विवाह की थी. आगे बोली कि मौत कैसे हुई, पुलिस इसकी जांच कर रही है. नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि शव फांसी के फंदे में लटका मिला है. ससुराल वाले के आरोप पर भी पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया जाएगा. फिर मामला स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद मामला खुलेगा. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar: RJD विधायक ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, धरने पर बैठीं, कहा- भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे पदाधिकारी