Nawada News: नवादा में वन विभाग के अधिकारियों पर हमला, खाई में पलट दी गाड़ी, रेंजर, फॉरेस्टर का फटा सिर
Bihar Crime News: नक्सल प्रभावित इलाका रजौली थाना क्षेत्र के कुंभढडी गांव के पास की घटना है. टीम अभ्रक माफिया पर शिकंजा कसने पहुंची थी.
नवादा: बिहार के नवादा में बुधवार को अभ्रक का अवैध खनन कर रहे माफियाओं की धरपकड़ करने गई वन विभाग की टीम पर हमला हो गया. इस दौरान वन विभाग की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. घटना में अधिकारी सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना शहर के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली थाना क्षेत्र के कुंभढडी गांव के पास की है. दो गांव के ग्रामीणों ने टीम पर हमला किया है.
खाई में पलट दी वन विभाग की गाड़ी
बताया जाता है कि वन विभाग के अधिकारी जेसीबी और कुछ लोगों को पकड़ कर ला रहे थे. इसी दौरान वन विभाग पर हमला किया गया जिसमें तीन अधिकारी सहित आठ लोग घायल हो गए हैं. मामले को लेकर डीएफओ ने कहा है कि टीम गुप्त सूचना पर अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध छापामारी करने गई थी. जेसीबी के साथ साथ कुछ लोगों को पकड़कर अपने साथ ला रहे थे. इसी दौरान गांव के लोगों के द्वारा अचानक हमला कर दिया गया और मोटरसाइकिल को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. वन विभाग की गाड़ी खाई में भी पलट दी गई है.
रेंजर, फॉरेस्टर समेत तीन का फटा सिर
इस हादसे में रेंजर मनोज कुमार, फॉरेस्टर राजकुमार पासवान और चालक नरेश यादव का सिर फट गया है. इनकी हालत गंभीर है. वहीं पांच लोगों को भी हल्की चोटें आईं हैं. कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. झारखंड व बिहार के माफिया के द्वारा अवैध रूप से अभ्रक खदान की जा रही है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. जल्द ही इनकी पहचान कर इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather News: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे का अलर्ट जारी, कई जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति