(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nawada News: नवादा में मॉर्निंग वॉक करने निकला था बैंक मैनेजर, अचानक गायब, अब तक कोई सुराग नहीं
Bank Manager Missing Case: बैंक मैनेजर विनय बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के संगराम गांव के रहने वाले हैं. वो नवादा में कार्यरत हैं. घर वालों ने नवादा पहुंचकर रविवार को मामला दर्ज कराया है.
नवादा: बिहार के नवादा में शनिवार की सुबह सात बजे मॉर्निंग वॉक करने निकले बैंक मैनेजर अचानक लापता हो गए. वह घर वापस नहीं लौटे. मामले की जानकारी मिलते ही उसके पिता ने पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है. पिता का कहना है कि उनके बेटे का अपहरण हुआ है. मैनेजर के पिता गोरख सिंह ने साथ ही अनहोनी की भी आशंका जताई है.
शनिवार सुबह 7 बजे से कोई संपर्क नहीं
बैंक मैनेजर बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के संगराम गांव के गोरख सिंह के 28 वर्षीय पुत्र विनय कुमार हैं. विनय हनुमान नगर में आईटीआई के रहने वाले पिंटू सिंह के किराए के मकान में रहकर बैंक में काम करता था. नवादा बैंक में मैनेजर के रूप में यह कार्यरत है. जब वह सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से बाहर निकले तो वापस नहीं लौटे. पिती का कहना है कि शुक्रवार को बेटे से बातचीत हुई थी और शनिवार को मां ने सुबह 7:00 बजे बात की थी. इसके बाद से बेटे का मोबाइल बंद आने लगा, अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पूरा परिवार चिंता में है. उन्हें किसी अनहोनी की चिंता सता रही है.
जताई अनहोनी की आशंका
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार रविवार की शाम नवादा आ गया. मैनेजर के पिता का कहना है कि उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया है. बता दें कि विनय कुमार सिंह नवादा बैंक में मैनेजर हैं और घर के इकलौता बेटे हैं. फिलहाल उनकी शादी नहीं हुई है. नगर थाना के एएसआई शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बैंक मैनेजर के परिजन द्वारा आवेदन है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक मैनेजर की कोई सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- Patna News: पटना के JP गंगा पथ पर शाम होगी और भी हसीन, मॉल से लेकर वाटर पार्क बनाने की तैयारी, जानें प्लान