नवादा: बिहार के नवादा में एक भोजपुरी गायक (Bhojpuri Singer) ने अपनी पत्नी को पैसों के लिए पीट-पीटकर मार डाला (Nawada Murder). हत्या के बाद से परिवार में कोहराम मचा है. वारदात सोमवार की है. हत्या के बाद विवाहिता के पिता ने दामाद व भोजपुरी गायक गौरी शंकर पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के फतहा गांव का है. दोनों की साल 2014 में शादी हुई थी. कुछ समय तक सब सही रहा. इसके बाद लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.
दहेज को लेकर चार साल से किया जा रहा था प्रताड़ित
बताया जाता है कि गांव की विवाहिता सुगंधा कुमारी सिन्हा की ससुराल में मौत के बाद विवाहिता के पिता ने ससुराल वाले पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाया है. विवाहिता के पिता अनुज प्रसाद ने बताया कि मिथिलेश प्रसाद के पुत्र गौरी शंकर से 2014 में पुत्री सुगंधा कुमारी सिन्हा की शादी हुई थी. हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न किया गया था. कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. फिर लगातार दामाद के द्वारा कभी दो लाख तो कभी चार लाख रुपये की डिमांड होने लगी.
पैसा नहीं देने पर बेटी को जान से मारने की भी धमकी लगातार दी जा रही थी. सोमवार को उसे खत्म कर दिया गया. पिता ने कहा कि विवाद को लेकर परिवार के द्वारा बैठकर दोनों के बीच समझौता भी कराया गया. इसके बावजूद भी ससुराल वाले फिर से बेटी सुगंधा से मारपीट व प्रताड़ित करते रहे. लगातार हम लोगों के द्वारा भी विरोध किया जा रहा था. अंत में आकर दमाद सहित परिवार ने मिलकर बेटी को पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दी.
भोजपुरी सिंगर है आरोपी
फतहा गांव के निवासी गौरी शंकर भोजपुरी की दुनिया में फेमस हैं. उन्होंने कई भोजपुरी गाने भी गाए हैं. भोजपुरी गायक पर हत्या का आरोप लगा है. गौरीशंकर अपने यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी गाने की शूटिंग कर लगाते हैं. सुगंधा कुमारी सिन्हा के दो पुत्र भी हैं. 2014 में विवाह के बाद परिवार के बीच कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चला. कुछ दिन बाद ही दहेज की लोभ में आकर गौरी शंकर ने अपनी ही पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू किया. अंत में आकर जबरदस्त पिटाई की और हत्या कर दी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.