नवादा: हिसुआ थाना क्षेत्र के गोनर बिगहा स्थित ढांढर नदी घाट से अवैध बालू उत्खनन कर बालू चोरी करने को लेकर खनन विभाग की ओर से शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. टीम ने 32 ट्रैक्टर को जब्त किया है और चार चालक को भी गिरफ्तार किया है. इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद बालू माफिया में हड़कंप मच गया है. यह छापेमारी खनन विभाग और हिसुआ थाने की पुलिस द्वारा की गई थी.
इस संबंध में खान निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हिसुआ थाने के सहयोग से यह बड़ी कार्रवाई की गई है. 32 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. हालांकि कुछ ड्राइवर को छापेमारी की भनक लग गई और वो गाड़ी छोड़कर मौके से फरार भी हो गए. हालांकि चार ड्राइवर को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी ट्रैक्टर के मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Shravani Mela Special Train: पटना-आसनसोल, रक्सौल-भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन, अलग-अलग रूट पर 6 जोड़ी गाड़ियां
गुप्त सूचना के बाद की गई कार्रवाई
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस घाट पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू की उठाव होता है. इसके बाद हिसुआ थाने ने इसकी पूरी जानकारी खनन विभाग के अधिकारी को दी. फिर एक टीम का गठन किया गया और शुक्रवार की सुबह-सुबह इसको लेकर छापेमारी कर दी गई. टीम पहुंची तो कई ट्रैक्टर अवैध तरीके से बालू ढोने में लगे थे.
नजारा देखकर छापेमारी करने गई खनन और पुलिस की टीम भी हैरान हो गई. तुरंत टीम ने एक्शन लिया और चार चालक को पकड़ लिया. इस दौरान बाकी सभी चालक गाड़ी छोड़कर भाग गए. कई बार पहले भी पुलिस छापेमारी करने गई है लेकिन पुलिस की भनक लगते ही इस काम में लगे लोग फरार हो जाते थे और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ता था. इस बार पूरी तरह से क्षेत्र को घेराबंदी कर यह कार्रवाई की गई थी.