बदले की आग! नवादा में बहन को लाने ससुराल पहुंचे भाई की पिटाई, बचाने में ससुर की मौत, क्या है मामला?
Bihar Crime News: मामला नवादा जिले पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवी बिगहा गांव का है. पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है. घटना के बाद आरोपित युवक फरार हैं.
Nawada News: बिहार के नवादा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बुधवार (24 अप्रैल) को एक युवक के साथ हो रही मारपीट के दौरान बचाने गए अधेड़ को पीट-पीटकर मार डाला. मामला नवादा जिले पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवी बिगहा गांव का है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय ब्रह्मदेव यादव के रूप में हुई है. वह इसी गांव के रहने वाले थे.
क्या है पूरा मामला?
20 अप्रैल को ब्रह्मदेव यादव के मंझले पुत्र धीरज की शादी हुई थी. बारात जमुई जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के रिश्री गांव गई थी. वहां भोजन के दौरान बाराती-सराती में मारपीट हो गई थी. हालांकि तब किसी तरह मामले को शांत कर विवाह संपन्न कराया गया. अगले दिन बारात वापस देवी बिगहा गांव लौट आई.
आज ही बहन को ले जाने के लिए पहुंचा था भाई
दरअसल, शादी के बाद बारात गांव तो लौट आई लेकिन बात खत्म नहीं हुई थी. बदले की आग अंदर से जल रही थी. बारात में दूल्हे के गांव से जो युवक गए थे वो मारपीट की घटना को लेकर नाराज थे. इस बीच जैसे ही उन्हें जानकारी मिली कि आज (बुधवार) दुल्हन का भाई गांव पहुंचा है तो वे लोग पहुंच गए और मारपीट करने लगे. इसकी जानकारी मिली तो ब्रह्मदेव यादव अपनी नई नवेली बहू के भाई को बचाने के लिए पहुंच गए. उन्होंने युवकों को समझाया. बीच-बचाव करने लगे लेकिन गुस्साए युवकों ने उनकी भी पिटाई कर दी. इतना मारा कि उनकी मौत हो गई.
पांच लोगों पर दर्ज हुई हत्या की प्राथमिकी
घटना को अंजाम देने के बाद मारपीट करने वाले युवक फरार हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही पकरीबरावां थाना की पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पांच लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- 'शराब कंपनियों से लालू यादव को मिला करोड़ों का चंदा', इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर JDU का दावा