नवादा: जिले के कादिरगंज सहायक थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर रात देवर ने भाभी पर छूरा से हमला कर दिया. इस दौरान महिला के शरीर पर सात जगह छूरा के हमले से महिला लहूलुहान हो गई. डायन का आरोप लगाते हुए घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद जख्मी महिला को परिजनों ने रात में ही इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया. वहां भी महिला की चिंताजनक हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया, पर पैसे की कमी के चलते पुनः महिला को नवादा सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. यहां उसका इलाज चल रहा है.


घायल महिला के पुत्र ने बताया कि छह माह पूर्व चाचा फेकू मांझी के एक साल के पोते की मौत हो गई थी, जिसे लेकर डायन का आरोप लगाने लगे. रात में महिला अपने बेटे और बहू के साथ घर में सो रही थी. करीब 10 बजे चाचा फेकू मांझी, उनका बेटा सुरेश मांझी और एक अन्य चाचा उमेश मांझी पहुंचे और दरवाजा को धक्का देकर घर में घुस गए. सभी हाथ में छुरा लेकर पहुंचे थे. इस दौरान मां को देखते ही उन लोगों ने गाली गलौज करते हुए छूरा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. उसके पेट, गाल, दोनों हाथ और पैर पर छुरा से हमला किया है. इसके बाद तीनों फरार हो गए.


ये भी पढ़े- Mahatma Gandhi Setu: भारत का सबसे लंबा स्टील ब्रिज बनकर तैयार, अब दोनों लेन में चलेंगी गाड़ियां, देखें काम की खबर


पैसा नहीं होने के कारण पावापुरी से वापस नवादा सदर में कराया भर्ती


महिला के पुत्र ने बताया इस हमले में मां लहूलुहान हो गई थी, जिसकी सूचना कादिरगंज ओपी की पुलिस को दी गई. इसके बाद मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए विम्स और फिर वहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन पैसा नहीं होने की वजह से पावापुरी से वापस नवादा लाकर सदर अस्पताल में दाखिल कराया. घटना के बाद से महिला का परिवार दहशत का माहौल कायम है.


आवेदन में डायन का जिक्र नहीं


स मामले में कादिरगंज ओपी प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि पीड़ित ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है, लेकिन उसमें डायन का आरोप लगाने से संबंधित जिक्र नहीं किया गया है. मारपीट को लेकर आवेदन मिला है, जिसकी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Patna News: लालू यादव के यहां से आया बुलावा तो डर गई थीं मुन्नी देवी, टिकट मिलते ही JDU-BJP के खिलाफ खोला मोर्चा