नवादा: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरतला गांव के पास शुक्रवार की रात एक भाई ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. चांदनी कुमारी चेन्नई से चार दिन पहले ही दुर्गा पूजा (Durga Puja) का मेला देखने अपने ससुराल नेमदारगंज पहुंची थी. हत्या के बाद आरोपित कुंदन चौधरी फरार हो गया है. गोली की आवाज सुनने के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) भेजा.


कैसे हुई घटना?


शुक्रवार की शाम चांदनी बाजार करने के लिए बरतला गांव गई थी. लौटने के क्रम में बरतला गांव के पास ही उसके भाई कुंदन चौधरी ने अपनी बहन को देखते ही तीन गोली मार दी. गोली लगते ही वह गिर गई. अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज निवासी विपिन कुमार से चार साल पहले उसने प्रेम विवाह किया था.


यह भी पढ़ें- Bihar: बिहटा में जहां गोलीबारी हुई वहां नहीं जाती पुलिस! धड़ल्ले से खनन जारी, बीयर की बोतलें, खोखा, खून के धब्बे मिले


भाई ने कहा था- मार देंगे गोली


इस घटना को लेकर चांदनी के ससुर रविदास ने कहा कि चार साल पहले प्रेम विवाह के बाद लड़की के भाई ने कहा था कि वह गोली मार देगा. उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग जाति में शादी हुई थी. इसी को लेकर बहू का भाई नाराज था. उनकी बहू चेन्नई से चार दिन पहले ही आई थी. देर शाम बाजार से लौट रही थी. उसी दौरान गोली मारकर हत्या की गई है.


चांदनी के पति विपिन ने बताया कि उनका साला कुंदन लव मैरिज से नाराज था. चार साल पहले विपिन ने शादी की थी. उसी समय कुंदन ने धमकी दी थी कि जब भी मुलाकात होगी तो वह दोनों को गोली मार देगा. शादी के बाद ये लोग  नवादा छोड़कर चेन्नई चले गए थे. वहीं काम कर रहे थे. शादी के बाद दो बेटे हैं. थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले युवक पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की जांच की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Patna News: बिहटा में फिर गोलीबारी, छापेमारी करने गई पुलिस पर फायरिंग, बाल-बाल बचे सिटी एसपी, 3 महिलाएं गिरफ्तार