नवादाः नई नवेली दुल्हन के हाथों से अभी मेहंदी का रंग उतरा भी न था कि उसके पति की अर्थी निकल गई. बिहार के नवादा में बुधवार की सुबह हुई इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. सिरदला थाना क्षेत्र के राजौंद गांव के समीप हाईवा और इंडिगो कार की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है.


गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पावापुरी विम्स अस्पताल रेफर किया गया. इस घटना को लेकर पराना डाबर गांव के रहने वाले अजय कुमार (मृतक मनोज कुमार के भाई) ने बताया कि तीनों भाई सिरदला से सामान की खरीदारी कर कार से अपने गांव आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हाईव और कार में आमने सामने टक्कर हो गई जिसके कारण यह हादसा हुआ है. बिरेंद्र प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं वरिष्ठ नारायण और राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हैं.


यह भी पढ़ें- Pandav Gang: पांडव सेना के आपसी गैंगवार में अब तक 9 लोगों की हत्या, 35 दिनों में पूर्व MLA के चार परिजनों की गई जान


25 दिन पहले हुई थी मनोज की शादी


बताया जाता है कि 25 दिन पहले ही मनोज कुमार की शादी हुई थी. धूमधाम से हुई शादी के बाद किसी को यकीन नहीं था कि कभी ये दिन भी देखना पड़ेगा. अभी दुल्हन के हाथों की मेहंदी उतरी भी नहीं कि उससे पहले मांग का सिंदूर उजड़ गया. मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया है.


मनोज के भाई अजय कुमार ने कहा कि इस सड़क हादसे में जो दो युवक घायल हुए हैं वो चचेरे भाई हैं. इधर, सड़क हादसे और मौत की खबर मिलते हैं पुलिस पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आरजेडी में अब हर फैसला लेंगे तेजस्वी यादव, विधानमंडल दल की बैठक में लालू यादव के सामने मिला 'अधिकार'