Nawada News: शारदा अभ्रक खदान में फिर धंसा चाल, हादसे में किशोर की हुई मौत, महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल
घायलों को इलाज के लिए झारखंड के कोडरमा भेजा गया है. किशोर खदान में मजदूरी करता था. किशोर व घायल दंपती कोडरमा जिले के जौनपुर गांव के रहने वाले हैं.
नवादाः रजौली थाना क्षेत्र स्थित सवैयाटांड़ पंचायत की चटकरी में शारदा अभ्रक खदान (Sharda Mines) में चाल धंसने से मंगलवार को एक किशोर की मौत हो गई. वह खदान में मजदूरी करता था. वहीं इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए झारखंड के कोडरमा भेजा गया है. किशोर की पहचान कृष्णा चौधरी के पुत्र नीरज चौधरी (13 वर्ष) के रूप में की गई है. गुड़िया देवी और उसके पति मनु चौधरी हादसे में घायल हुए हैं.
मृतक किशोर और घायल दंपती झारखंड राज्य के ही कोडरमा जिले के जौनपुर गांव के रहने वाले हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद रजौली के थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने जांच पड़ताल के बाद ही कुछ बताने की बात कही है. घटना के बाद किशोर के यहां कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा है. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
इसके पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
मंगलवार को हुई यह घटना कोई पहली बार नहीं है. हाल के दिनों में अवैध अभ्रक खनन की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं. दो घटनाएं शारदा माइंस में हुईं. कुछ दिनों पूर्व ही अवैध विस्फोट से एक मजदूर का हाथ-पैर उड़ गया था जबकि एक घटना भानेखाप माइंस में हुई थी जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई थी.
लगातार इस तरह की घटना होने के बाद भी प्रशासन, वन विभाग और खनन विभाग इस पर रोक लगाने में विफल है. ताजा घटना के बाद भी प्रशासन का पक्ष अब तक सामने नहीं आ सका है.
यह भी पढ़ें- Nawada News: शारदा अभ्रक खदान में फिर धंसा चाल, हादसे में किशोर की हुई मौत, महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल