नवादा: पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल देने और दूसरी शादी रचाने के आरोप में महिला थाना की पुलिस ने सीआईएसएफ जवान रामचंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. कोर्ट जाने के क्रम में रास्ते से पुलिस ने जवान को गिरफ्तार किया. आरोपी जवान सिरदला थाना क्षेत्र के बैरियाटांड़ गांव बालचंद्र प्रसाद के पुत्र हैं. उसकी पहली पत्नी ममता कुमारी ने गत वर्ष 6 सितंबर को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें जवान समेत परिवार के अन्य सदस्य, दूसरी पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है.


दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, ममता और रामचंद्र की शादी वर्ष 2007 में हुई थी. पत्नी ममता शादी के एक माह तक ससुराल में रही. फिर अपने मायके धनियावां गांव चली आई. इस दौरान पति भी आते-जाते रहे. वर्ष 2017 में उन्हें सीआईएसएफ में नौकरी लग गई, जिसके बाद उनका स्वभाव बदल गया और पत्नी को विदा कराने नहीं आए. वर्ष 2020 में पिता ने ममता को ससुराल पहुंचाया तो पति कभी साथ नहीं रहे. नौकरी से जब भी घर पर लौटे तो पत्नी के साथ मारपीट की.


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2022: JDU में राज्‍यसभा उम्मीदवार को लेकर अब भी सस्‍पेंश, प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कौन लेगा फैसला


रंगभेद बताकर करता था मारपीट


इस दौरान पति रंगभेद बताते हुए दूसरी शादी करने की धमकी भी देता था. इसके बाद घर से मारपीट कर निकाल दिया. इसे लेकर ग्रामीण स्तर पर पंचायत भी हुई, जिसके बाद रामचंद्र साथ ले जाने के लिए तैयार हो गया, लेकिन कुछ दिन बाद ही रामचंद्र ने दूसरी शादी रचा ली और दूसरी पत्नी को घर लेते आए. इसके बाद उन लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया.


आरोपित जवान ने आरोप को बताया बेबुनियाद


मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपित जवान की तलाश में थी. बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जवान कोर्ट जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर जवान को रास्ते ही गिरफ्तार कर लिया. इधर, आरोपित पति ने बताया कि आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. मुझे फंसाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Crime News: अंतरराज्यीय गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार, दो बाइक, 61 पुड़िया स्मैक सहित कई आपत्तिजनक चीजें बरामद