Nawada News: ईंट से हमला कर भाभी की हत्या के बाद देवर-देवरानी फरार, नाली सफाई के दौरान स्लैब हटाने पर हुआ विवाद
मंगर बिगहा मोहल्ले में नाले की सफाई को लेकर सकेंद्र यादव और भाई धारो के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान धारों ने ईंट से अपनी भाभी के सिर पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
नवादा: नगर थाना क्षेत्र के मंगर बिगहा मोहल्ले में रविवार को दो भाइयों के बीच विवाद हो गया, जिसमें दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चला. ईंट के प्रहार से सकेंद्र यादव की पत्नी सावित्री देवी की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपित देवर-देवरानी घर छोड़ कर फरार हो गए. इधर, हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि मंगर बिगहा मोहल्ले में नगर परिषद की तरफ से नाले की सफाई कराई जा रही थी. इसी दौरान नाले पर लगे स्लैब को हटाया जा रहा था. इसे लेकर सकेंद्र यादव और भाई धारो के बीच विवाद हो गया. नौबत मारपीट तक पहुंच गई और देखते ही देखते दोनों तरफ से ईंट बरसने लगे. सकेंद्र का आरोप है कि धारों की पत्नी पूजा देवी ने उनकी पत्नी को पकड़ लिया था. इसके बाद धारो ईंट लेकर पहुंचा और सिर पर हमला कर दिया, जिससे पत्नी लड़खड़ा कर जमीन पर गिर गई और उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पहले से शादीशुदा प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर पीटा, फिर 2 बच्चियों की मां से करा दी शादी
वर्तमान वार्ड पार्षद हैं आरोपी देवरानी
थानाध्यक्ष ने बताया कि सकेंद्र ने अपने भाई धारो और उसकी पत्नी पूजा देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसके बाद आरोपी के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन दोनों आरोपी अपने बाल-बच्चों के साथ घर से फरार हो चुके थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पूजा वार्ड संख्या एक की वर्तमान पार्षद हैं. इधर, शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने स्वजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना को लेकर मोहल्ले में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर है.
ये भी पढ़ें- Bhojpur Acid Attack: शादी से इनकार करने पर मनचले आशिक ने लड़की का जलाया चेहरा, तिलक समारोह के बाद फेंका तेजाब