Bihar News: नवादा में धमाका मामले की जांच के लिए पहुंची डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम, उठ रहे हैं कई सवाल
Nawada News: मामला गोंदापुर का है. इस क्षेत्र में सोमवार को विस्फोट हुआ था. इस मामले को लेकर पुलिस काफी एक्टिव है. जांच के लिए कई प्रशासनिक टीमें पहुंची हुई है.
नवादा: जिले के गोंदापुर में शफीक आलम के घर में सोमवार को हुए विस्फोट (Blast in Nawada) मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. धमाके के बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम भी जांच के लिए पहुंची हुई है. पटना से आई फॉरेंसिक की टीम ने घटनास्थल से कई सामग्रियां इकट्ठा की है. प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि मकान में पटाखे बनाने का कार्य चल रहा था. घटनास्थल से एक्सप्लोसिव पाउडर जैसी सामग्रियां मिले हैं. इसे जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम अपने साथ लेकर चली गई. हालांकि शुरुआत में मकान मालिक ने बताया था कि किराएदार अगरबत्ती बनाने का कार्य करता था.
सोमवार को हुआ था धमाका
नवादा में सोमवार की देर रात एक घर में तेज धमाका हुआ जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. धमाके से मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. धमाका इतना भीषण था कि मकान का टूटा हुआ हिस्सा काफी दूर जाकर गिरा था. घटना शहर के वार्ड नंबर 18 स्थित गोंदापुर मोहल्ले की है. जिस घर में धमाका हुआ है उसमें किराएदार रहते हैं जो शादी में गए हुए थे.
जांच के बाद मामला होगा स्पष्ट- पुलिस
वहीं, इस मामले में अब कई सवाल उठने लगे हैं. मकान मालिक के अनुसार घर में अगरबत्ती बनाने का कार्य हो रहा था लेकिन इतने बड़े पैमाने पर बारूद को घर में कैसे रखा गया था. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, इस मामले को लेकर नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने कहा है कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. मामला की जांच चल रही है. फॉरेंसिक की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है. फॉरेंसिक की टीम घटनास्थल से सामग्रियां इकट्ठा करने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: 5 दिसंबर 1994: दलित समुदाय से आने वाले जी. कृष्णैया की मुजफ्फरपुर में हत्या, इस घटना से पहले क्या-क्या हुआ था