Bihar News: नवादा में एनआरआई मुखिया के नाम से फेमस पूजा की गई कुर्सी, चुनाव में गलत जाति प्रमाण पत्र देना पड़ा महंगा
Nawada News: मामला सिउर पंचायत का है. मुखिया पूजा कुमारी के खिलाफ जाति प्रमाण पत्र को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पूजा कुमारी पर एक्शन लिया गया है.
![Bihar News: नवादा में एनआरआई मुखिया के नाम से फेमस पूजा की गई कुर्सी, चुनाव में गलत जाति प्रमाण पत्र देना पड़ा महंगा Nawada News Famous Pooja in name of NRI head lost her post due to giving wrong caste certificate ann Bihar News: नवादा में एनआरआई मुखिया के नाम से फेमस पूजा की गई कुर्सी, चुनाव में गलत जाति प्रमाण पत्र देना पड़ा महंगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/71a54c6f42baea453e99b90c15ee39581688375854358624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के सिउर पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी को पदमुक्त (Nawada News) कर दिया गया है. फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर यह कार्रवाई हुई है. मुखिया चुनाव के दौरान साल 2021 में खुद को दांगी जाति का बताते हुए जाति प्रमाण पत्र बनवाकर चुनाव लड़ीं थीं. दिसंबर 2021 में चुनाव परिणाम आया था, जिसमें उनकी जीत हुई थी. इसके बाद प्रतिद्वंदी आरती देवी ने निर्वाचित मुखिया पर आरोप लगाई कि वह गलत जाति प्रमाण पत्र बनाकर चुनाव लड़ी हैं और फिर आरती देवी यह दावा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग में वाद 97/2021 दायर की थीं.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला यह है कि पूजा कुमारी साल 2021 में संपन्न पंचायत चुनाव के दौरान अपनी जाति का प्रमाण पत्र नामांकन के दौरान जो लगाई थीं वह दांगी जाति का था. दांगी जाति साल 2015 से बिहार में अति पिछड़ी जाति के रूप में सूचीबद्ध है. निर्वाचन के बाद प्रतिद्वंदी आरती देवी ने यह दावा करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत 97/2021 दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया था कि निर्वाचित मुखिया पूजा कुमारी दांगी जाति से नहीं आती हैं वह कोइरी जाति से आती हैं. कोइरी जाति अनुसूची 2 में है, जबकि दांगी अनुसूची 1 में है. शिकायत के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कमजोर वर्ग, अपराध अनुसंधान विभाग को जांच के लिए लिखा गया था. अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा जांच में जाति प्रमाण पत्र सही नहीं पाया गया, जिसके बाद मुखिया पर यह कार्रवाई की गई है.
जांच में आए कई तथ्य
जांच के दौरान कई तथ्य सामने आया है. इमामगंज, खीड़ी मोड़, पटना निवासी पूजा के पति संदीप कुमार सिन्हा का बयान था कि वह कोइरी जाति से है, पत्नी दांगी जाति से है. पूजा के परदादा रामू महतो के नाम से 1977 में निर्गत सर्वे खतियान में जाति कोइरी अंकित है.
एनआरआई मुखिया के रूप में मिली थी पहचान
बता दें कि पूजा जब मुखिया निर्वाचित हुई थी तब सोशल मीडिया पर छा गई थीं. हालांकि, खबरों में कोई सत्यता नहीं थी. 2021 में मुखिया बनने के करीब 6 माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. इसी साल पूजा की सास भी पटना जिले में मुखिया निर्वाचित हुई थीं. फिलहाल, मुखिया पूजा के लिए अच्छी खबर नहीं है. आने वाले दिनों में पूजा की परेशानी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: क्या चिराग पासवान केंद्रीय मंत्रिमंडल में होंगे शामिल? खुद दिया जवाब, कहा- नीतीश कुमार को डर लग रहा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)