नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में मंगलवार को करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मंगलवार की अल सुबह खेत में सब्जी तोड़ने के दौरान पिता-पुत्र करंट की चपेट में आ गए जिसके चलते यह हादसा हुआ है. गांव में एक साथ बाप-बेटे की हुई मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसर गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) भेज दिया है.


सरकंडा गांव निवासी 43 वर्षीय उदय कुमार और उसके 22 वर्षीय पुत्र संदीप राज उर्फ मुन्ना की मौत के बाद परिवार टूट सा गया है. ग्रामीण बता रहे हैं कि सोमवार की रात आंधी आई थी जिसके कारण खेत में तार टूट कर गिरा था. उसी की चपेट में आने से यह घटना घटी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सुबह में पिता-पुत्र दोनों खेत में सब्जी तोड़ रहे थे. इसी दौरान इन लोगों की करंट लगने से मौत हुई है.


यह भी पढ़ें- Prophet Muhammad Row: नूपुर शर्मा के पक्ष में बिहार में हो रही थी Whatsapp चैटिंग, पुलिस के पास पहुंचा मामला तो...


स्थानीय लोगों ने बताया कि उदय कुमार अपने छोटे बेटे अमरदीप को नवादा में रखकर अच्छी शिक्षा दिला रहे थे. एक ऑफिसर बनाना चाहते थे. इसी को लेकर वो गांव में किसानी करते थे और छोटे बेटे को पढ़ने के लिए पैसा भेजा करते थे.


छोटे बेटे को बनाना था आईएएस


मृतक संदीप राज उर्फ मुन्ना के चाचा ने बताया कि मुन्ना मूक-बधिर था, इसलिए वह पढ़-लिख नहीं पा रहा था. इस लिए उदय कुमार अपने छोटे पुत्र को एक आईएएस ऑफिसर बनाकर गांव का नाम रोशन करना चाहते थे, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया. 


यह भी पढ़ें- Anant Singh Found Guilty: लालू के विधायक को कोर्ट से राहत नहीं, AK-47 और मैगजीन मामले में अनंत सिंह दोषी करार