नवादा: जिले में गुरुवार को पंचायत उपचुनाव समाप्त (Panchayat By-Election) होने के बाद बदमाशों ने एक पोलिंग एजेंट को गोली मारकर जख्मी कर दिया, जबकि उसके दो सगे भाई को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला मेसकौर थाना क्षेत्र के रसलपुरा पंचायत के हसनचक गांव का है. घायलों में राम किशोर प्रसाद यादव के पुत्र आलोक रंजन, अमित कुमार और अक्षय कुमार शामिल है. वहीं, आलोक रंजन के हाथ में गोली लगी है. इस मामले को लेकर डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि गोली लगने की बात सामने नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.


घर पर हुई गोलीबारी- घायल आलोक रंजन


जख्मी आलोक रंजन ने बताया कि उसकी मां शकुंतला देवी उत्तरी भाग से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रही थी. आलोक रंजन गांव के बूथ नंबर 95 पर पोलिंग एजेंट का काम कर रहा था, तभी विरोधी खेमे के लोग बोगस वोटिंग करने का प्रयास करने लगे. जिसका विरोध किया, उस समय मामला को शांत करा दिया गया, लेकिन जैसे ही चुनाव समाप्त हुआ वैसे ही विपक्षी खेमे के लोग घर पर चढ़कर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दाहिने में हाथ लग गई. जबकि उसके दो भाई को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.


जांच में जुटी पुलिस


इस मामले को लेकर डीएसपी पंकज कुमार ने कहा कि अभी तक गोली लगने की बात सामने नहीं आई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों ने गोलीबारी की घटना की जानकारी नहीं दी. मारपीट की घटना को गांव में अंजाम दिया गया है. इस पूरे मामले पर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. युवक को गोली लगी होगी तो उसकी भी जांच की जाएगी, फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस जांच में फर्द बयान के आधार पर ही गोलीबारी की बात सामने आएगी. इस पर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले PK का बड़ा एलान, बता दिया किसकी जीत के लिए लगाएंगे ताकत