नवादा: बिहार के नवादा में कोचिंग संस्थान आपराधिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है. बुधवार को एक कोचिंग क्लास में आगे बैठने को लेकर छात्रों के बीच विवाद हो गया. जमकर मारपीट हुई. इस दौरान छात्रों के बीच गोलीबारी भी हुई. इसमें दो छात्र जख्मी हो गए. गोली लगने से रजनीश और मारपीट में ऋतिक रोशन नामक छात्र घायल हुआ है. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना नवीन नगर मोहल्ले में स्थित सिल्वर कोचिंग सेंटर की है.


दो दिनों से चल रहा था विवाद


रजनीश ज्यादा जख्मी है इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया. उसके पेट में गोली लगी है. पिछले दो दिनों से सिल्वर कोचिंग सेंटर में आगे बैठने को लेकर छात्रों के बीच विवाद चल रहा था. सबसे पहले सोमवार को छात्रों के बीच कहासुनी हुई. रितिक व अन्य छात्रों के बीच विवाद हुआ था. तब किसी तरह मामला शांत कराया गया. मंगलवार को रितिक कोचिंग नहीं पहुंचा. बुधवार को रितिक जब कोचिंग पहुंचा तो फिर विवाद बढ़ने लगा. देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. यह देखकर रजनीश वहां बीच बचाव करने लगा. इसी दौरान किसी ने गोली चला दी जो रजनीश के पेट में जा लगी.


धड़ाधड़ गिरने लगे कोचिंग संस्थानों के शटर


गोलीबारी के बाद नवीन नगर मोहल्ले में भगदड़ मच गया. कोचिंग संस्थानों के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे. इधर, घटना के बाद मोहल्ले वालों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. बात-बात में छात्र आपस में भिड़ जाते हैं जिससे लोगों का सुख चैन छिन गया है. आपराधिक गतिविधियों के चलते काफी बदनामी हो रही है.


मामले की जांच में जुटी पुलिस


गोलीबारी की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस वहां पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई. नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों के बीच विवाद की बातें सामने आ रही हैं. घायल का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन भी कर रही है. सभी से पूछताछ की जा रही.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: समस्तीपुर में सीएसपी संचालक से लूट, 50 हजार और लैपटॉप छीनकर अपराधियों ने मारी 4 गोलियां