नवादा: जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर पंचायत के गंभीरपुर गांव स्थित तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से चार बच्चों की मौत (Nawada News) हो गई. इन बच्चों की उम्र करीब 10 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है. तीन परिवार के चार बच्चों की इस घटना में मौत हो गई. एक ही घर से दो बच्चे की मौत हुई है. गुरुवार की शाम चार बजे की यह घटना है. बताया जा रहा है कि तालाब ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला और इलाज के लिए पीएचसी वारिसलीगंज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया


बताया जा रहा है कि बच्चे तालाब में नहाने उतरे और अधिक गढ्ढा होने के कारण डूबने लगे. यह देख आस-पास में मवेशी चरा रही महिलाएं शोर मचाने लगीं. इसके बाद लोगों की भीड़ वहां जुट गई. कड़ी मशक्कत के बाद बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया और उन्हें वारिसलीगंज पीएचसी ले जाया गया. चिकित्सक ने देखते ही बच्चों को मृत घोषित कर दिया. सभी बच्चों के शव गांव लाया गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. वहीं, मृतक की पहचानन विनोद पासवान के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, अजय पासवान के 10 वर्षीय पुत्र समीर कुमार, जितेंद्र महतो के 9 वर्षीय पुत्र श्रवण और 11 वर्षीय पुत्र रितिक के रूप में हुई है.


घटना को लेकर मनरेगा योजना में लापरवाही की बात सामने आई


स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों के परिजन गांव से बाहर धान की खेत में निकौनी करने गए थे. इसी दौरान बच्चे पास के तालाब में स्नान करने चले गए. स्नान के दौरान ही सभी डूब गए. वहीं, घटना को लेकर मनरेगा योजना में लापरवाही की बात सामने आई है. गंभीरपुर के सरकारी पोखर में कुछ महीना पहले पंचायत समिति मद से तालाब की खुदाई व घाट का निर्माण किया गया था, उसी में लापरवाही बरती गई है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: तालाब में डूबने से बांका में तीन मासूम बच्चियों की गई जान, परिवार में मचा कोहराम