नवादा: पति-पत्नी के विवाद में एक तीन साल की बच्ची की जान चली गई. घटना बीते गुरुवार की शाम की है. इस मामले में सास बुधनी देवी ने अपने दामाद की गिरफ्तारी करवाई है. उसने दामाद राज बल्लम मांझी के विरुद्ध तीन वर्षीय पुत्री की हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. राज बल्लम मांझी जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के भोला नगर का रहने वाला है.
दर्ज प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि उसका दामाद सपरिवार पवीपुर आया हुआ था. गुरुवार की शाम लौटने के दौरान रास्ते में सामबे पोखर के समीप पति पत्नी के बीच किसी बात को ले नोक झोंक हुई. इसके बाद राजबल्लम ने गुस्से में आकर अपनी तीन वर्ष की पुत्री कोमल को जमीन पर पटक-पटककर अधमरा कर दिया. गुस्से में उसने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- Bettiah Bank of Baroda Robbery: बेतिया में बैंक ऑफ बड़ौदा से 15 लाख की लूट, हथियार के बल पर बनाया था बंधक
लोगों ने पिता को पकड़ किया पुलिस के हवाले
बताया जाता है कि घटना के क्रम में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने हत्यारे पिता को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. बाद में बच्ची की नानी बुधनी देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज हुई. इसके बाद पिता को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेजा गया.
लोगों ने कहा कि पति-पत्नी के साथ आपस नोकझोंक हो रहा था. इसी दौरान पत्नी का गुस्सा पति ने बच्चे पर उतार दिया. उसने पत्नी को धक्का दिया और फिर बच्ची को उठाकर जमीन पर सीधा पटक दिया. इसके बाद पत्नी ने पति को बोलना शुरू कर दिया. अचानक पति ने पत्नी को दोबारा धक्का दिया और बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें- Patna Crime: देर रात पटना में चलना सुरक्षित नहीं, बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, वैशाली का था रहने वाला