Nawada News: बिहार में वज्रपात का कहर जारी, नवादा में दो लोगों की मौत, 3 झुलसे, मचा हाहाकार
Bihar News: मामला नवादा के अलग-अलग स्थानों का है. वज्रपात से दो लोगों की मौत की घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. वहीं, पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Nawada News: बिहार के नवादा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरा मामला रविवार का है. नवादा के दो अलग-अलग स्थानों की घटना है. इस घटना में एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है. वहीं, अलग-अलग स्थान पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग जख्मी भी हो गए. रोह और पकरीबरावां प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग जख्मी हुए हैं.
खेत में काम कर रहे किसान की मौत
पहली घटना रोह प्रखंड के महाकार गांव की है. जहां खेत में काम करने के दौरान सुदामा यादव की 48 वर्षी पत्नी लीला देवी की मौत हो गई. मृतका के बेटे सुभाष कुमार ने बताया कि उसकी मां खेत में मूंग तोड़ रही थी, तभी तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरी. जिससे उसकी मां की मौत हो गई. एक घंटा के बाद जब लोगों ने खेत में गिरा हुआ उन्हें देखा तो उठाकर अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हुई है. खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान यह घटना घटी है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, दूसरी घटना पकरीबरावां प्रखंड के बरेवा बीघा गांव की है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्व. भगवती यादव के 48 वर्ष से पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि राजेश यादव अपने घर से जानवर लेकर जा रहे थे. तभी तेज बारिश आ गई और फिर वह जानवर को छोड़कर एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी. जिससे घटनास्थल पर राजेश यादव की मौत हो गई.
वहीं, राजेश यादव की मौत के आधा घंटा के बाद स्थानीय लोगों की नजर उन पर पड़ी तो सभी ने मिलकर तुरंत उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी व परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है.
ये भी पढे़ं: Chirag Paswan: चिराग पासवान सुबह-सुबह सीएम नीतीश से क्यों मिलने पहुंच गए? केंद्रीय मंत्री ने बताई सारी बात