नवादा: बिहार में एक लोको पायलट (loco pilot) ने बुधवार को अपनी सुझबूझ से बड़ा हादसा (Big accident) टाल दिया. घटना गया-किऊल रेलखंड (Gaya-Kiul railway line) की है. मानवरहित रेल फाटक के पास एक ऑटो मालगाड़ी की चपेट में आ गया. आटो पर कई लोग सवार थे, मालगाड़ी के लोको पायलट (loco pilot) ने बिना देर किए इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, जिससे धीरे-धीरे ट्रेन रुक गई, इस बीच ऑटो पर सवार सभी लोग कूद कर बाहर आ गए. इसके बाद करीब एक घंटे तक गया-किऊल रेलखंड (Gaya-Kiul railway line) पर परिचालन बाधित रहा, बाद में रेलवे अधिकारियों के पहुंचने के बाद परिचालन सामान्‍य हुआ. 


घटना किऊल-गया रेलखंड (Gaya-Kiul railway line) पर स्थित वारिसलीगंज स्टेशन से कुछ दूरी पर स्‍थ‍ित सोनवर्षा गांव के पास की है. इस घटना के बाद वहां कुछ देर तक अफरा-तफरी की स्‍थ‍ित‍ि रही. गांव के लोगों ने बताया कि गया की ओर से कोयला लोडेड मालगाड़ी किऊल की ओर जा रही थी, इसी दौरान सोनवर्षा गांव के समीप मानवरहित फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में एक ऑटो आ गया। हालांकि लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, इसके बाद ट्रेन रुक गई. ऑटो पर सवार सभी लोग कूद कर बाहर निकले. इस हादसे में ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया. 


ये भी पढ़ें- Watch: मुजफ्फरपुर और बक्सर में 'अग्निपथ स्कीम' के खिलाफ बवाल, ट्रेनों पर फेंके गए पत्थर, सड़क पर आगजनी


बताया जा रहा है कि अगर लोको पायलट (loco pilot) ने इमरजेंसी ब्रेक नहीं लिया होता तो बडी घटना (Big accident)हो सकती थी. इस हादसे के एक घंटे बाद गया-किऊल रूट (Gaya-Kiul railway line) पर परिचालन सामान्‍य हुआ. वहीं, नवादा स्टेशन प्रबंधक अवधेश कुमार सुमन ने बताया कि लोको पायलट (loco pilot) की सूझबूझ से सोनवर्षा मानवरहित फाटक के पास एक बड़ी हादसा टल गया। इस घटना के बाद रेल अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली, इसके बाद मालगाड़ी को गंतव्य के लिए रवाना कगया।


ये भी पढ़ें- Bihar TET Updates: बिहार में जारी रहेगा TET, शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस पत्र को पढ़ लें, दूर कर लें सारा भ्रम