(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: नवादा में शादीशुदा युवक को दूसरी लड़की से था प्यार, उठाया खौफनाक कदम, सदमे में परिवार
Nawada News: बिहार के नवादा में एक शादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के बिना नहीं रह पाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 9 महीने पहले शादी करने वाला यह युवक प्रेमिका के साथ भाग गया था.
Bihar News: बिहार के नवादा में प्रेमिका के लिए ने फांसी के फंदे में लटक कर प्रेमी ने जान दे दी. प्रेमी युवक की नौ महीना पहले शादी हुई थी. उसकी पत्नी अभी 5 महीने की गर्भवती भी है. यह पूरा मामला नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र क्षेत्र के भटबीघा गांव का है. बुधन मिस्त्री के 22 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार मिस्त्री ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना शनिवार की बताई गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि गांव की ही एक लड़की से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था.
प्रेमी युवक की क्या है पूरी कहानी?
इस पूरे मामले पर मृतक के मौसा देवनंदन मिस्त्री ने कहा कि युवक की शादी इसी वर्ष अप्रैल महीना में गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के एकतारा गांव में हुई थी. उसकी पत्नी से छोटी-छोटी बात पर उसका विवाद होता रहता था. पंचायत कर समझौता भी कराया गया था. वहीं, युवक 8 दिन पूर्व यानी 9 नवंबर को गांव की ही एक लड़की को अपने साथ लेकर भाग गया जिससे वह प्रेम करता था. प्रेमी जोड़े शुक्रवार को थाना आए जहां पुलिस ने दोनों को समझा बूझाकर अपने-अपने घर भेज दिया था. इस पूरी घटना से प्रेमी की पत्नी नाराज चल रही थी. युवक अपनी प्रेमिका से अलग होने के बाद कमरा बंद कर शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी. इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.
मामले में थानाध्यक्ष का आया बयान
इस घटना की पुष्टि करते हुए फोन पर थानाध्यक्ष संजीत राम ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक युवक के मौसा देवनंदन मिस्त्री ने बताया कि वह प्रेम प्रसंग में फांसी लगाकर खुदकुशी की है. गांव के ही एक लड़की से वह प्यार करता था इसको लेकर विवाद भी हुआ था. इस मामले को थाना में सुलझाया भी गया था. मामला सुलझाने के बाद लड़की अपने घर चली गई थी और युवक अपने घर गया था. इसके बाद वह काफी तनाव में था. इसी वजह से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.
ये भी पढ़ें: Patna Traffic News: पटना में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, लाइसेंस होगा रद्द, प्रशासन सख्त