नवादा: बिहार के नवादा में एक नाबालिग को कड़ाके की ठंड में लोगों ने पिटाई के बाद बिजली के पोल में बांध दिया. इसका वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा. बताया जा रहा कि उसे को साइकिल चोरी करने के आरोप में सजा दी गई है. साइकिल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे बिजली के खंभे में बांध दिया. वायरल वीडियो रोह थाना क्षेत्र के कुम्हरावां गांव का बताया जा रहा.
पहले पीटा फिर पोल से बांधा
मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी है जहां घंटो बाद कुछ ग्रामीणों ने समझाकर, उठक बैठक करवाकर उसे छोड़ दिया. नाबालिग पर आरोप है कि साइकिल चोरी करने के लिए उसने गांव में प्रवेश किया था. इस दौरान ही लोगों ने उसे दबोच लिया. गुस्साए लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद फिर स्थानीय लोगों के द्वारा नाबालिग को बिजली के पोल में बांधकर लोग उस पर टूट पड़े. लोगों ने कहा कि क्यों कर रहे थे तुम चोरी और तुम्हारे साथ का दूसरा लड़का कहां है. उसका भी बारे में बताओ. हालांकि कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ के आक्रोश के सामने उनकी नहीं चली. अंत में आकर स्थानीय लोगों ने ठंड को देखते हुए उसको खोल दिया.
पुलिस कर रही कार्रवाई
जो वीडियो वायरल हो रहा वो कुल एक मिनट 31 सेकंड का है. एक महिला बुजुर्ग पहुंची और उसने नाबालिग को छोड़ने के लिए कहा. इस पूरे मामले पर रोह थाना प्रभारी डॉ नागेंद्र कुमार ने बताया कि ये शनिवार की घटना है. चोरी के आरोप में नाबालिग को मारने की बात कही जा रही है. इस वीडियो की आधार पर लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी. फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मंच पर फिसली तेज प्रताप की जुबान, CM नीतीश कुमार को ये क्या बोल गए मंत्री