नवादाः रविवार की रात नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के पास एक अज्ञात बुलडोजर ने बाइक सवार सास और दामाद को रौंद दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई. सास की जहां से लाश मिली उससे करीब 15 किलोमीटर दूर जाकर दामाद का शव मिला. बुलडोजर का चालक शव को घसीटकर लेकर चला गया था. सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.


मृतक की पहचान रोह निवासी मोहम्मद फैयाज की 45 वर्षीय पत्नी रशीदा खातून और अलीगंज निवासी मो. कयूम के 34 वर्षीय पुत्र सरफराज आलम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सास और दामाद दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह में भाग लेने के लिए अलीगंज जा रहे थे. इसी दौरान बुधौली गांव पास तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक में पीछे से धक्का मार दिया. जोरदार टक्कर होने सास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दामाद बुलडोजर में फंसकर घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर वाजितपुर गांव तक चला गया.


यह भी पढ़ें- VIDEO: पीएम मोदी की सलाह का असर! देखिए कैसे 'कसरत' कर रहे हैं तेजस्वी, कभी लालू प्रसाद यादव चलाते थे ये जीप


हादसे के बाद जेसीबी का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजन महिला के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाह रहे हैं, लेकिन पुलिस ने परिजनों को समझाया.


27 जुलाई को परिवार में थी शादी


बताया जाता है कि मृतक सरफराज के साढू की बेटी की 27 जुलाई को शादी थी. इसी को लेकर सरफराज अपनी सास को बाइक पर लेकर अलीगंज ले जा रहा था. उसे क्या पता था कि शादी से पहले ही अर्थी उठ जाएगी. घटना के बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.


यह भी पढ़ें- 10th CBSE Bihar Topper: मां के मरने के बाद पिता ने घर से निकाला, नाना-नानी के यहां रहकर श्रीजा बनी बिहार टॉपर