Nawada News: दस साल की शादी और 3 बेटियां, बेटा नहीं हुआ तो सास देती थी ताने, बहू ने उठाया खौफनाक कदम
Women Crime: बुधवार को नवादा में फांसी के फंदे पर लटककर विवाहिता ने सुसाइड कर लिया. 10 साल पहले महिला की शादी हुई थी. बेटा नहीं हो रहा था तो सास दिन-रात ताने मारती थी.
![Nawada News: दस साल की शादी और 3 बेटियां, बेटा नहीं हुआ तो सास देती थी ताने, बहू ने उठाया खौफनाक कदम Nawada News: Mother Of Three Daughters Commits' Suicide as She Was Unable To Bear A Boy Child ann Nawada News: दस साल की शादी और 3 बेटियां, बेटा नहीं हुआ तो सास देती थी ताने, बहू ने उठाया खौफनाक कदम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/67b8a9a69c400ca66027cc0a294bb2ca1666163238466576_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नवादा: बिहार के नवादा में एक विवाहिता ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. मामला बुधवार का है. घटना जिले के धमाल थाना क्षेत्र के बड़की गुलनी गांव की है. रामबली यादव की पत्नी सिंपल देवी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. शादी के 10 साल हो चुके थे. महिला को बेटा नहीं हो रहा था. दिन रात ससुराल से ताने मिल रहे थे. विवाहिता तानों से परेशान हो चुकी थी. आखिर में हारकर उसने ये कदम उठा लिया और मौत को गले लगा लिया.
10 साल की शादी में तीन बेटियां
बताया जाता है कि सास के द्वारा विवाहिता को अक्सर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. इससे तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन ने बताया कि बेटा नहीं होने पर ससुराल वाले ताने मारते थे. इसी से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या की है. 2012 में सिंपल देवी का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ धूमधाम से किया गया था.आज भी गांव में बेटा बेटी में फर्क देखने को मिल रहा. विवाहिता की मौत ने इस फर्क को सामने लाकर खड़ा कर दिया है.
सास ने बहू को किया प्रताड़ित
मृतक के परिजन ने कहा कि पति पत्नी के संबंध काफी अच्छे थे. सास कभी-कभी परिवार की आपसी लड़ाई में सास कुछ भी कह देती थी. विवाहिता का पति ट्रक चलाता है. हालांकि पति को बेटा नहीं होने से कोई परेशानी नहीं थी. महिला की सास ही बार बार ताने दिया करती थी. महिला इससे बुरी तरह से परेशान हो चुकी थी. आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. पूरे मामला की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नालंदा में दहेज के लिए ससुराल वालों ने की बहू की हत्या, मायके वाले पहुंचे तो बेटी की जगह मिली राख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)