नवादा: जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के दूधैली गांव में बुधवार को एक मां के द्वारा अपनी मासूम दो बच्चियों को जिंदा जलाने (Nawada News) की बात कही जा रही है. इस घटना में दोनों बच्चियों की मौत हो गई. मृतक मासूम बच्चियों की उम्र दो साल और आठ साल बताई जा रही है. इस हादसे में महिला में बुरी तरह से झुलस गई है. इलाज के लिए महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


घटना में महिला भी झुलसी 


इस घटना को लेकर रजौली के एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि शार्ट सर्किट से एक घर में आग लगी है, लेकिन घटनास्थल पर पहुंचने के बाद नजारा कुछ और था. उन्होंने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि गैस चूल्हे से सिलेंडर को निकाला गया है और उसे एक कमरे में रखकर आग लगाई गई है, जिससे दोनों बच्चियों की झुलस कर मौत हो गई. इस घटना में महिला भी झुलस गई है. प्रथम दृष्टया में ऐसा लगता है कि महिला ने ही अपने दोनों बेटियों की जलाकर हत्या की है.


पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा- पुलिस


एसडीपीओ ने बताया कि महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया है? इसकी जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. महिला ने यह कदम क्यों उठाया? इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.


ये भी पढ़ें: Anand Mohan News: CM नीतीश के लिए 'भविष्यवाणी', आनंद मोहन की जुबानी, विपक्षी एकता पर कही बड़ी बात