नवादा: बिहार के नवादा में हथियारों के शौकीन मुखिया ने गोलियों की दीपावली (Deepawali 2022) मनाई. घर के आगे बैठकर अपने समर्थकों के साथ सोमवार की रात मुखिया ने जमकर हवाई फायरिंग (Bullets Firing) की. सदर प्रखंड की केना पंचायत के मुखिया नीतीश राणा की फायरिंग करते वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. दीपावली पर पटाखों के बजाय गोली चला कर मुखिया आतिशबाजी करते देखे गए. इस दौरान गोली की आवाज से आकाश गूंज उठा. 


छत पर कुर्सी पर बैठकर मुखिया कर रहे फायरिंग


उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का दौर जारी है. छत पर आराम से कुर्सी पे बैठकर गोली चलाने वाले मुखिया काफी सुर्खियों में हैं. हालांकि हथियार का लाइसेंस है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. वहीं जानकारों का कहना है कि लाइसेंस होने के बावजूद दीपावली पर इस तरह फायरिंग नहीं की जा सकती है. हथियार का लाइसेंस आत्मसुरक्षा के लिए दिया जाता है न कि बेवजह गोलीबारी के लिए दिए जाता है.


मुखिया ने दिया गोल मटोल जवाब


मामले पर मुखिया नीतीश राणा ने बातचीत के दौरान पहले कहा कि यह हमारा लाइसेंसी हथियार नहीं है. हमारे जान पहचान की है. इसके कुछ देर के बाद ही फिर मुखिया ने अपने बयान को बदला. कहा कि यह हथियार मेरे पिताजी के नाम से लाइसेंस पर मिला है. अब हम अपने नाम से इसका लाइसेंस ट्रांसफर करवा लिया है. इधर, इस मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया है कि हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. जानकारी मिलने पर जांच जरूर की जाएगी. फिलहाल हमारे पास कोई वीडियो प्राप्त नहीं हुआ है.


यह भी पढ़ें-Nawada News: नवादा में आतिशबाजी के दौरान 15 लोग घायल, पांच की हालत गंभीर, पटाखा जलाने के दौरान झुलसे