नवादा: रजौली थाना क्षेत्र की चित्रकोली पंचायत के गोपालपुर गांव में गुरुवार की रात घर में आग लगने से एक फागू सिंह (60 वर्ष) की जिंदा जलकर मौत हो गई. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला है. गांव के स्थानीय लोगों ने जब आग को देखा तो बुझाना शुरू कर दिया. किसी को यह समझ नहीं आया कि अंदर कोई सोया है. आग पर काबू पाए जाने के बाद पता चला कि अंदर कोई सोया था.


तेज लगी थी आग की लपटें


घटना के बाद गांव में शोक है. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह घर से कुछ दूर एक दूसरे घर में अकेले सोते थे. अचानक घर में आग लग गई और किसी को कुछ भी पता नहीं चला. कहा कि आग कैसे लगी इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है. परिजन ने कहा कि आग की लपटें तेज थीं. उन्होंने निकलने की कोशिश की होगी लेकिन आग काफी भयंकर लगी थी इसलिए वह अंदर ही दब गए होंगे जिससे मौत हो गई.


घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस


परिवार के लोगों ने कहा कि फागू सिंह ने कहा था कि वह खेत में काम करने जा रहे हैं. घर के लोगों को लगा कि वह खेत में ही गए होंगे. इधर, मौत की जानकारी जैसे ही स्थानीय थाना रजौली को मिली तो आनन-फानन में थाना प्रभारी और पुलिस बल मौके पर पहुंची. मामले की जांच की.


थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने कहा है कि वह रात में सोए थे और अचानक घर में आग लग गई जिसके कारण मौत हुई है. परिवार के लोग घटना के बारे में यही जानकारी दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले पर अभी जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Heeraben Modi Passed Away: हीराबेन के निधन पर बोले सीएम नीतीश- मां का स्थान इस दुनिया में कोई नहीं ले सकता