नवादा: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) बुधवार को नवादा पहुंचे. वहां जहर खाकर मरने वाले छह लोगों के परिवार के परिजनों से मुलाकात की और आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार (Bihat Govt) पर भी जमकर हमला बोला. कहा कि बिहार में लगातार कर्ज में डूबे परिवार के लोग आत्महत्या कर रहे. ये खुदकुशी नहीं हत्या है. उन्होंने कहा कि निर्भया हत्या से पूरा देश हिल गया था. देश की सरकार बदल गई थी, लेकिन बिहार में लगातार हत्याएं हो रही इसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा. नवादा में पैसों की ताकत पर एमपी और एमएलए बन जाते. मुख्यमंत्री फंड में बड़े-बड़े माफिया करोड़ों रुपये देते, लेकिन गरीबों को कोई नहीं देखता है.
नवादा में पैसे के बदौलत एमपी एमएलए के मिलते पद
उन्होंने कहा कि निर्भया हत्याकांड में पूरे देश हिल गया था और देश की सरकार बदल गई थी, लेकिन बिहार में लगातार हत्याएं हो रही जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा. भागलपुर बम ब्लास्ट में देश के पीएम ने भी ट्वीट किया था और बिहार के सीएम ने भी ट्वीट किया था, लेकिन छह लोगों की एक साथ हत्या पर किसी का ट्वीट सामने नहीं आया. पप्पू यादव ने कहा कि गिट्टी और पहाड़ माफिया को पनाह बिहार के सरकार दे रही है. नवादा में पैसे के बदौलत एमपी एमएलए की पद लोगों को मिलती है. वहीं मोकामा चुनाव पर कहा कि ये चुनाव बाहुबलियों का चुनाव था जहां जाति पर बाहुबली की सत्ता जमाई है. सहारा बैंक के खिलाफ भी उन्होंने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर सहारा पैसा नहीं चुकाएगी तो लाखों लाख लोग इसी तरह आत्महत्या करेंगे.
कर्ज को लेकर बिहार में लगातार हो रही खुदकुशी
एक परिवार के छह लोगों के जहर खाकर मरने की घटना ने पूरे बिहार को हिला दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि कर्ज के कारण गुप्ता परिवार ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन लोगों की हत्या की गई है. सूदखोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पैसा नहीं देने पर बेटियों को भी उठाने की बात करते हैं. ऐसा ही मामला सहरसा में भी सामने आया जहां परिवार ने आत्महत्या कर ली. वहीं समस्तीपुर में भी पांच लोगों ने आत्महत्या की थी. मंगलवार को भी सीवान में दो बेटी ने आत्महत्या की. सभी लोग कर्ज में दबे थे.
मामले की जांच की मांग
नवादा एवं नालंदा में सूदखोरों का ढेर है और सूदखोरों के भी हौसले बुलंद हैं. सरकार सूदखोरों पर पूरी तरह लगाम नहीं लगा पा रही है. नवादा में एक ही परिवार के छह लोगों की आत्महत्या के मामले में पप्पू यादव ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं है. इन लोगों की हत्या हुई है. इसे छुपाने की कोशिश की जा रही है. सरकार से यह मांग करते हैं कि इसकी पूरी जांच कर कॉल डिटेल निकाला. कॉल डिटेल में पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Anand Mohan: आनंद मोहन के घर पहुंचे ललन सिंह, जानिए लंबी मुलाकात में कौन कौन रहा साथ, बेटे चेतन ने दी ये जानकारी