नवादा: जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गडूआ गांव में एक कट्ठा जमीन के लिए बुधवार को एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या (Nawada News)  कर दी गई. मृतक की पहचान 55 वर्षीय विजय सिंह के रूप हुई है. मृतक विजय सिंह के भाभी ने कहा कि 10 से 12 की संख्या में रहे गांव के लोगों ने ही लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया है.


अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया


विजय सिंह के भाभी ने बताया कि उसके देवर खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान 10 से 12 की संख्या में लोगों ने खेत में ही लाठी डंडों से उसकी पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया. आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि एक साल से जमीन का विवाद चल रहा है और इस विवाद में मेरे देवर की पीट-पीटकर हत्या की गई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


पुलिस गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापामारी में जुटी


हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. थाना प्रभारी ने बताया है कि मारपीट के दौरान एक युवक की मौत होने की बात सामने आई है. हालांकि पूरे मामला की जांच की जा रही है. जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर पुलिस के द्वारा गांव में ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'जनता बेहाल लेकिन BJP हो गई माला माल...', मोदी सरकार के 9 साल पर RJD ने कविता के जरिए कसा तंज