नवादा: जिले में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची उत्पात विभाग की टीम और पुलिस ने महादलित परिवारों के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में करीब 10 लोगों को गंभीर चोटें आई है. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर घर में घुसकर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामगढ़ बलोखर गांव के महादलित टोले की है. इस घटना के बाद उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.


इस घटना में घायल रामानंद मांझी ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस रविवार की अहले सुबह रामगढ़ बलोखर गांव में छापेमारी करने पहुंची. उस समय हमलोग सभी अपने-अपने घर में सोए हुए थे. पुलिस जबरन सभी के घरों का दरवाजा खुलवा कर गहनता से तलाशी ली, लेकिन किसी भी घर से शराब नहीं बरामद हुआ. शराब बरामद नहीं होने पर पुलिस महादलित टोला के लोगों के साथ मारपीट करने लगी. ग्रामीणों का आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने कई घरों से नगद समेत अन्य सामान भी लूट लिया.


ये भी पढ़ें- Gopalganj News: मध्य प्रदेश में चार लाख में 2 बार बेची गई बिहार से अगवा युवती, कई दफा हुई दुष्कर्म का शिकार


उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर ने आरोप को बताया बेबुनियाद


इधर, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस छापेमारी करने गई थी और गांव के लोगों के द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब भी पुलिस ऐसे मामले में छापामारी करने जाती है तो गांव के लोग पुलिस पर ही बेबुनियाद आरोप लगाते हैं तो क्या पुलिस छापेमारी ना करें? बता दें कि इस घटना में मुकेश कुमार, राकेश कुमार, चंदन मांझी, विरंची मांझी, सरयू मांझी, नरेश मांझी, राहुल कुमार, सुखदेव मांझी, सुमन मांझी एवं रामानंद मांझी घायलों हुए हैं.


ये भी पढ़ें- Bihar News: भेलवा रेलवे स्टेशन के पास DMU के इंजन में लगी आग, रक्सौल से नरकटियागंज जा रही ट्रेन धूं-धूं कर जली