नवादा: बिहार के नवादा में चोरों ने रिटायर्ड दारोगा और उनकी पत्नी को बेहोश कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में 25 से 30 लाख रुपये के जेवरात की चोरी की बात कही जा रही है. घटना नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के मुरहेना गांव की है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. शुक्रवार की रात 4-5 की संख्या में चोर रिटायर्ड दारोगा कामेश्वर प्रसाद यादव के घर में घुसे थे. इसके बाद कामेश्वर प्रसाद यादव और उनकी पत्नी को नशीला पदार्थ सुंघाने के बाद दोनों को बेहोश कर दिया. इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया.


सुबह उठने के बाद देखा बिखरा हुआ था सामान


कामेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि इस घटना के बारे में उन्हें कुछ याद नहीं है. सुबह जब उठे तो दोनों पति-पत्नी को नशा जैसा लग रहा था. घर में सामान बिखरा हुआ था. चोर घर में रहे सभी बेशकीमती सामान लेकर चलते बने. इस घटना में कुल 25 से 30 लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू जब चाहें बेटे को बना सकते हैं CM, सुशील कुमार मोदी ने बताया कैसे पलट सकती है बाजी


डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच कर रही टीम


फिलहाल घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दे दी गई है. इसके बाद पुलिस रिटायर्ड दारोगा के घर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. घर के बाहर पुलिस ने कुछ सामान को भी बरामद किया है जिसकी तहकीकात की जा रही है. डॉग स्क्वायड को बुलाकर भी टीम ने जांच की है. वहीं दूसरी ओर घर के बाहर जो सामान बिखरा था उससे भी पुलिस देखकर जांच की दिशा में आगे बढ़ रही है. परिजनों के अनुसार 25 से 30 लाख रुपये की चोरी हुई है.  


यह भी पढ़ें- OMG! शादी नहीं होने से नाराज था बिहार का एक युवक, पहले घर वालों पर दबाव बनाने लगा, जब नहीं माने तो...