Nawada News: मंडल कारा में ताबड़तोड़ छापामारी कर सभी वार्ड की ली गई तलाशी, कई आपत्तिजनक गतिविधियों की थी सूचना
नवादा मंडल कारा में गुरुवार की सुबह बड़े पैमाने पर तलाशी ली गई. सदर एसडीओ अचानक मंडल कारा पहुंचे और सभी वार्ड में और बंदियों की तलाशी ली गई. करीब 2 घंटे तक यह तलाशी अभियान चला.
नवादा: जिले के मंडल कारा में सदर एसडीओ के देखरेख में बड़े पैमाने पर जेल की तलाशी ली गई. गुरुवार को सदर एसडीओ अचानक मंडल कारा पहुंचे और सभी वार्डों में बड़े पैमाने पर पुलिस के साथ एक-एक कर सभी बंदियों की तलाशी ली गई. फिर सारे वार्ड को खंगाला गया. लगभग दो घंटा तक जेल में यह तलाशी अभियान जारी रहा, लेकिन जेल में कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडल कारा के अंदर कई तरह की संदिग्ध गतिविधियां हो रही है. इसी को लेकर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की है. इस संबंध में सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि सदर डीएसपी हेडक्वार्टर डीएसपी सहित सभी पदाधिकारियों के साथ मंडल कारा में बंदियों की तलाशी ली गई. इस दौरान जेल के वार्डों की भी तलाशी ली गई, लेकिन जेल में किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि काफी बेहतर सुविधाएं जेल में लोगों को मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें- Caste Census: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की राह पर चले जीवेश मिश्रा, जातीय जनगणना को लेकर कही ये बात
कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं
सदर एसडीओ ने कहा कि जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के द्वारा बंदियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जा रहा है. जेल के अंदर पूरी तलाशी अभियान की गई, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. बता दें कि सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, हेडक्वार्टर डीएसपी सहित कई अधिकारी और पुलिस कर्मी छापामारी में उपस्थित थे.