Bihar Crime: नवादा में बदमाशों ने सेवानिवृत्त लिपिक की गोली मारकर की हत्या, आंख और सीने में लगी कारतूस
Nawada News: मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान दौलतपुर गांव निवासी रिटायर लिपिक 65 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद सिंह की रूप में हुई है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नवादा: जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मंगलवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Nawada News) कर दी. वारसलीगंज थाना क्षेत्र में घर के अंदर बैठे रिटायर लिपिक 65 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद सिंह की गोली मारकर हत्या की गई है. बताया जा रहा है कि उपेंद्र सिंह के एक आंख में गोली मारी गई है. वहीं, दूसरी गोली सीने में मारी गई है. गोली मारने के बाद बेखौफ बदमाश आराम से फरार हो गए हैं. भीड़-भाड़ इलाका में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना पूरे इलाका में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
उपेंद्र प्रसाद सिंह नवनिर्मित मकान देखने जाते थे
बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय उपेंद्र प्रसाद सिंह नया मकान बनवा रहे थे. प्रतिदिन देखने के लिए आते थे. मंगलवार को भी मकान देखने गए थे. इस दौरान बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. परिजन ने बताया कि उपेंद्र प्रसाद सिंह का एक बेटा है, जो कोटा में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर है. पति-पत्नी दौलतपुर गांव में रहते थे और उपेंद्र प्रसाद सिंह अपने मकान को देखने के लिए वारसलीगंज जाते थे.
पुलिस जांच में जुटी
मृतक के परिजन प्रमोद कुमार चुन्नू ने कहा कि दो साल पहले ही लिपिक पद से रिटायर हुए थे. वारसलीगंज में मकान बना है. प्रतिदिन अपना मकान को देखने के लिए दौलतपुर गांव से जाते थे. अचानक फोन पर जानकारी मिली कि किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है. वहीं, वारसलीगंज एसआई राजू कुमार कहा कि उपेंद्र सिंह को अज्ञात बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या की गई है. इस संबंध में अनुसंधान जारी है. किसी भी व्यक्ति कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. उपेंद्र सिंह को दो गोली मारी गई है.
बीजेपी ने प्रशासन पर उठाया सवाल
बीजेपी जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि दिनदहाड़े गोली मारी गई है. बदमाशों को अब शासन और प्रशासन की कोई भय नहीं है. सरेआम बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बदमाश खुलेआम भाग जाते हैं. निश्चित तौर पर सरकार जंगलराज की है. भारतीय जनता पार्टी अभी हत्या के बाद चुप नहीं बैठेगी. हम लोग सड़क पर आकर आंदोलन करेंगे. वहीं, पुलिस काफी मशक्कत बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Supaul News: सुपौल में कोसी का दिखने लगा कहर, तेज धार से कटाव शुरू, इन इलाकों के 100 से अधिक घर चपेट में आए