नवादा: बिहार के नवादा में रविवार को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष मांझी (Santosh Manjhi) ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के फिर से पलटने के सवाल को लेकर प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. कहा कि हम नहीं समझते कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) कोई नेता हैं. वे रणनीतिकार जरूर हैं जो पॉलिटिकल एनालिसिस करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि बिहार में अब बीजपी नजर ही नहीं आ रही. वहीं सीएम नीतीश की तारीफ में कहा कि उनके ही नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बहेगी.
प्रशांत किशोर जानबूझकर देते विवादित बयान
एबीपी से बातचीत में संतोष मांझी ने कहा कि प्रशांत किशोर जानबूझकर विवादित बयान देते हैं ताकि वो सुर्खियों में बने रहें. लोग उनकी तरफ आकर्षित हों. संतोष मांझी ने यह भी कहा कि हमारे नेता जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार राज्य हित में जो भी फैसला लेंगे हम लोग भी उनके साथ हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार बीजेपी से परेशान होकर ही महागठबंधन में आए हैं.
बीजेपी पर बोला हमला
संतोष मांझी ने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी बिहार में कहीं नजर ही नहीं आ रही. बिहार के सत्ता से चली गई इसलिए बीजेपी के लोग हैरान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सात पार्टियों की सरकार पूरी मजबूती के साथ चल रही. जो कि आगे भी चलकर अच्छा प्रदर्शन करेगी.
रोजगार के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी को घेरा
संतोष मांझी ने रोजगार के मुद्दे पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार की बात कही और रोजगार देना शुरू कर दिया. मोदी ने दो करोड़ का वादा किया था. क्या कुछ दिए वह जनता भी देख रही है. बिहार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ भी नहीं किया सिर्फ जुमलेबाजी का काम किया है.
सीएम नीतीश के राज्य में विकास की गंगा बहेगी
संतोष मांझी ने सीएम नीतीश की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बहेगी. मोकामा एवं गोपालगंज में विधानसभा की चुनाव में बहुमत से महागठबंधन की जीत होगी और बीजेपी की हार होगी.
यह भी पढ़ें- Gopalganj Bypolls: ‘MY’ में सेंधमारी की तैयारी, ओवैसी-साधु 'फैक्टर' से किसको होगा फायदा? किसे हो सकता नुकसान!