नवादा: जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर जंगल में नक्सलियों का मंसूबा नाकाम हो गया है. यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को एसएसबी के जवानों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसएसबी के जवानों ने मधुरापुर जंगल में सर्च ऑपरेशन के दौरान स्टील कंटेनर में रखे दस किलो विस्फोटक, एक बैटरी, 50 मीटर तार और डेटोनेटर बरामद किया है. माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में विस्फोटक रखा गया था. गुप्त सूचना के आधार पर यह मधुरापुर जंगल में चलाया गया.


29वीं वाहिनी एसएसबी गया के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. एसएसबी कौआकोल के कंपनी कमांडर सुमन सौरभ के नेतृत्व में जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान संदिग्ध सामान पर नजर पड़ी. माइन डिटेक्टर व श्वान दस्ता की मदद से विस्फोटक होने की जानकारी पुख्ता हुई. इसके बाद तत्काल बम निरोधक दस्ते की मदद से उसे नष्ट कर दिया गया. विस्फोटक के टुकड़े को कौआकोल थाना के सुपुर्द करते हुए प्राथमिक दर्ज कराई गई है.


ये भी पढ़ें- Gaya News: गया के इस गांव में आसमान से बरसता है तोप का गोला, अब तक कई ग्रामीणों की जा चुकी है जान


नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने की अपील


एसएसबी के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता ने नक्सलियों से मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जो नक्सली समाज के धारा से जुड़ना चाहते हैं, वह हमसे संपर्क करें और आत्मसमर्पण कर अपने जीवन को सुगम बनाए. बता दें कि जिले के जंगलों में नक्सल गतिविधियां लगातार चलती रहती है, जो अक्सर सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं. हालांकि, सुरक्षा बलों और जिला पुलिस लगातार इन जंगलों में कार्रवाई कर रही है. इधर, नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने वाले सुरक्षा बलों व पुलिस की टीम की जिले के पुलिस कप्तान डॉ. गौरव मंगला ने सराहना की है.


ये भी पढ़ें- Aurangabad News: तीन महीना पूर्व मृत हुए लोगों को भी दी जा रही कोविड-19 की बूस्टर डोज, मोबाइल पर आया मैसेज