नवादा: जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपौल गांव में मंगलवार की रात एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. वह अपने ससुराल आया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक की पहचान गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मौला नगर निवासी सोहन चौधरी के पुत्र गौतम चौधरी के रूप में की गई है. यह भी आरोप है कि घटना के बाद ससुराल वालों ने माता-पिता को सूचना नहीं दी.
17 सितंबर को गौतम चेन्नई से सीधा अपना ससुराल सुपौल गांव पहुंचा था. ससुराल के लोगों का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है तो वहीं युवक की मां ने ससुराल वालों पर फांसी लगाकर पुत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: शख्स ने पत्नी के साथ मां और तीन बच्चों पर हसूली से किया वार, एक की मौत, ट्रेन से कटकर दी खुद की जान
पत्नी पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप
युवक की मां ने बताया कि उसके बेटे की शादी 2017 में सुपौल गांव के मिश्री चौधरी की पुत्री पूजा देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उनकी बहू उनके बेटे को यह कह कर प्रताड़ित करने लगी कि माता-पिता को छोड़कर वह उसके घर जाकर ससुराल में रहे. उनका बेटा इस बात से लगातार इनकार करता रहा. इसी को लेकर जनवरी 2021 में ससुर और साला के द्वारा मारपीट भी की गई और अंततः मंगलवार की रात ससुराल के लोगों ने फांसी लगाकर हत्या कर दी.
ससुराल वालों का कहना है कि पति-पत्नी में लगातार लड़ाई झगड़ा होता था. मंगलवार की रात भी दोनों आपस में किसी बात को लेकर लड़े थे. गुस्से में आकर उनके दामाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उन्हें नहीं पता कि किस कारण से दोनों पति-पत्नी आपस में झगड़ते थे.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में कपड़े की दुकान के बाद होटल में लगी आग, कई लोग रेस्क्यू किए तो कुछ छत से कूदे