Nawada News: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहाड़ी पर पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में दहशत का माहौल कायम
युवक का शव नक्सल प्रभावित क्षेत्र अवनाइया पहाड़ी के ऊपर करीब 800 फिट की ऊचाई पर एक पेड़ से लटका मिला. फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है.
नवादा: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र अवनाइया पहाड़ के ऊपर एक पेड़ से लटका युवक का शव मिला है. शव पहाड़ पर करीब 800 फिट की ऊचाई पर एक पेड़ से लटका मिला. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, काफी मशक्कत के बाद युवक की पहचान की गई.
थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडे ने बताया है कि युवक की पहचान रोह थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी मंटू राजवंशी के रूप में हुई है. पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के स्वजन ने बताया कि यह लड़का रूठ कर घर से चला गया था और आत्महत्या कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह प्रतीत होता है कि यह आत्महत्या है, लेकिन अनुसंधान जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि यह आत्महत्या या कुछ और मामला है.
ये भी पढ़ें- Gopalganj News: 12 साल की छात्रा से रेप की ऐसी सजा कि कोर्ट में रो पड़ा स्कूल का प्रिंसिपल, जानें पूरा मामला
3 घंटे बाद हुई शिनाख्त
बताया जाता है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहाड़ के ऊपर लगभग 26 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिससे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. इसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पर गोविंदपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके करीब तीन घंटे बाद लाश की शिनाख्त हो पाई. फिलहाल पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दे दी है. इसके बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा है. उनका कहना है कि मंटू घर से रूठ कर गया था. वह ऐसा करेगा इसका अनुमान नहीं था.
ये भी पढ़ें- Gaya News: कुख्यात नक्सली संदीप यादव की मौत, बिहार-झारखंड समेत 5 राज्यों में था मोस्ट वांटेड, लाखों रुपये का था इनाम