नवादा: जिले में गुरुवार को तेज आंधी तूफान के दौरान वज्रपात (Thunderclap) से काशीचक थाना क्षेत्र में दो लोगों की मौत (Nawada News) हो गई. बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान बिजली गिरने से मौत हो गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पहचान जमुआ गांव निवासी गोरेलाल मांझी और शाहपुर गांव के निवासी आशिमा मांझी के रूप में हुई है.


खेत में काम कर रहे थे किसान


बताया जा रहा है कि काशीचक थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव में गोरेलाल मांझी खेत में काम कर रहा था. इस दौरान आंधी और बारिश होने लगी. खेत में वज्रपात की चपेट में आने से गोरेलाल मांझी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं. वज्रपात की दूसरी घटना में शाहपुर गांव के रहने वाले आशिमा मांझी की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया है कि घटना की जानकारी मिली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है.


वज्रपात के दौरान रहें सावधान


बता दें कि जिले के सभी स्थानों पर गुरुवार को हल्की बारिश हुई. वहीं, मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने जिले में तेज आंधी वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया था. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार वज्रपात के दौरान खुले आसमान के नीचे होने पर पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे लकड़ी,प्लास्टिक जैसी कुछ वस्तु को अपने पैरों के नीचे रख लेना चाहिए. दोनों हाथों को घुटने पर रखकर अपने सिर को जमीन की ओर झुका लेना चाहिए. जिससे वज्रपात की चपेट में आने की संभावना कम हो जाती है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले PK का बड़ा एलान, बता दिया किसकी जीत के लिए लगाएंगे ताकत