नवादा: जिले में तेज रफ्तार कार ने रिक्शा सवार दो लोगों को शनिवार को रौंदा (Nawada News) दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अकबरपुर के रामदेव मोड़ के पास घटना हुई है. ग्रामीण ने कार चालक को दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़े गए चालक की जमकर पिटाई भी की गई. मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के रामदेव मोड़ के निवासी 55 वर्षीय चंद्रिका राजवंशी और 55 वर्षीय राजेंद्र राजवंशी के रूप में हुई है. दोनों मित्र बताए जा रहे हैं.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
बताया जा रहा है कि दो व्यक्ति रिक्शा पर बैठकर बात कर रहे थे. इस दौरान रजौली की ओर से नवादा जा रही तेज रफ्तार एक कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा रामदेव मोड़ के पास बिहार-झारखंड जाने वाले एनएच 20 को जाम कर दिया गया. जाम की वजह से लंबी कतार में गाड़ियां खड़ी हो गईं. पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर जाम हटाने में जुट गई. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा दिया.
नवरात्रि पूजा को लेकर शहर में काफी भीड़ है
अकबरपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में एक कार चालक को पकड़ा गया है. चालक से पूछताछ की जा रही है. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. बता दें कि अभी नवरात्रि पूजा को लेकर शहर में काफी भीड़ चल रही है. इससे नवादा शहर में जाम की स्थिति हो गई है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बेतिया में सोए हुए अवस्था में महिला की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने बताया जमीन विवाद में हुई घटना