नवादा: बिहार के नवादा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मामा और भांजे की मौत (Nawada News) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के केदुआ गांव के निकट शौच करने जा रहे दो व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के मोती नगर गांव के रहने वाले ननकू राजवंशी के 40 वर्ष से पुत्र रामावतार राजवंशी और जगदीश राम के पुत्र 40 वर्षीय कृष्णा राम के रूप में हुई है. दोनों मामा और भांजा बताए जा रहे हैं. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को जब्त कर लिया है.


सड़क दुर्घटना में मौत से परिवार में मच कोहराम


मृतक के पुत्र नीतीश कुमार ने कहा कि खुले में शौच करने के लिए घर से बाहर दोनों गए थे. रोड पर करने के दौरान ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसके जानकारी पुलिस को दी और मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. वहीं, आगे उसने बताया कि उसके पिता प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.


'शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है'


इस घटना को लेकर अकबरपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा है कि अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढे़ं: Bihar News: मुजफ्फरपुर के स्कूल में बच्चे की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत, परिजनों ने ठंड से उल्टी और दस्त होने की कही बात