नवादा: जिले में एक कैदी की मौत के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मंडल कारा नवादा (Nawada Mandal Jail) के एक विचाराधीन कैदी की मौत (Nawada News) हो गई. उसकी गंभीर हालत देखते हुए इलाज के लिए नवादा से पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया था. पीएमसीएच में बुधवार को उसकी मौत हो गई. शराब के अवैध कारोबार के आरोप में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दे दी है. इसके बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
28 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी
जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड के रहने वाले डीकू तुरिया को 28 फरवरी को 10 बोतल विदेशी शराब के साथ शहर के गोला रोड हाट से पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शराब अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसको उत्पाद विभाग के द्वारा जेल भेज दिया गया था. उसकी तबीयत खराब होने लगी, जिसे देखते हुए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया था.
इलाज के लिए भेजा गया था पीएमसीएच
जेल सुपरिटेंडेंट ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी का लीवर और किडनी पूरी तरह से डैमेज था. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. मंगलवार को उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. उसके साथ उसकी पत्नी और बहन भी पीएमसीएच गई थी. उन्होंने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार सभी प्रकार का सहयोग सदर अस्पताल और पीएमसीएच में इलाज के लिए दिया जा रहा था लेकिन गंभीर बीमारी के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. उसकी आयु करीब 28 वर्ष बताई गई है. वह नवादा शहर के गोला रोड का निवासी है.
ये भी पढ़ें: Bihar Gaya Blast: बिहार में होली पर बड़ा हादसा, गया में तोप का गोला गिरा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत