नवादा: मानसून की पहली बारिश ने ही नगर परषिद के सारे दावों की पोल खोलकर रख दी है. शहर की साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद प्रशासन कितना संजीदा है, यह मोहल्‍लों में जलजमाव और नालों में फैली गंदगी को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है. नगर परिषद शहर की साफ-सफाई के नाम पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च करता है. इसके बाद भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. 


दरअसल, मंगलवार की शाम को करीब एक घंटे तक शहर में लगातार बारिश हुई. बारिश के बाद लोगों को एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर कई मोहल्‍ले में जलजमाव की स्‍थ‍ित‍ि उत्‍पन्‍न हो गई. नालों में भरी सारी गंदगी सड़क पर आ गई है. पुरानी जेल रोड में कई प्राइवेट क्लीनिकों में बारिश के बाद पानी भर गया है. इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है.




ये भी पढ़ें- Aganipath Row: नवादा में छात्रों के साथ कोचिंग संचालक भी कर रहे थे पथराव, 48 नामजद सहित चार संचालकों पर भी FIR


नगर परिषद पर लापरवाही का लगाया आरोप 


पुरानी जेल रोड में जलजमाव के बाद लोगों में नगर परिषद प्रशासन के प्रति आक्रोश है. लोगों ने कहा कि नगर परिषद प्रशासन की लापरवाही के कारण जलजमाव की स्‍थ‍िति उत्‍पन्‍न हुई है. इस बार नाली की सफाई नहीं कराई गई है. शहर के प्रजातंत्र चौक, विजय बाजार मोड़, नवीन नगर, वीआइपी कालोनी समेत अन्‍य मोहल्‍लों में भी लोग जलजमाव से परेशान हैं. शहर के लोगों ने कहा कि अगर मानसून से पूर्व नालों की सफाई कराई गई होती तो ये स्‍थ‍ित‍ि नहीं होता. हर साल यही स्‍थ‍ित‍ि रहती है. लगातार एक घंटे की बारिश के बाद शहर के लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी होने लगती है. 


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अग्निपथ' पर बंटा विपक्ष! मार्च में RJD-वामदल मौजूद, कांग्रेस गायब, पढ़ें तेजस्वी यादव ने क्या कहा