नवादा: बिहार में फर्जी शिक्षकों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. कई शिक्षकों को अब तक नौकरी से हटाया जा चुका है. शिक्षकों पर एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है और साथ ही वेतन की भी वसूली की जा रही है. रविवार को नवादा में एक फर्जी शिक्ष‍िका को गिरफ्तार किया गया है. फर्जी डिग्री दिखाकर वह पिछले 12 सालों से नौकरी कर रही थी. 


नवादा जिले के मेसकौर प्रखंड के पथरा गांव स्थित मध्य विद्यालय में फर्जी तरीके बहाल महिला शिक्षक रानी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें उनके ससुराल सिरदला थाना क्षेत्र के मंडल गांव से गिरफ्तार किया गया. वह सिरदला थाना क्षेत्र के ही धिरौंध गांव निवासी सुखदेव मंडल की पुत्री है. अगस्त 2010 से मध्य विद्यालय पथरा में बतौर सहायक शिक्षक पदस्थापित थीं. निगरानी की जांच के दौरान उनका प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था. इसके बाद 21 नवंबर 2021 को मेसकौर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी.


ये भी पढ़ें- Siwan News: मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब छोड़ेंगी RJD! पूरे बिहार का दौरा करने के बाद ले सकती हैं बड़ा फैसला


केस दर्ज होने के बाद से थी फरार 


मेसकौन थाने में धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत रानी कुमारी पर एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद से वह फरार चल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर मेसकौर थाना की पुलिस ने सिरदला थाना की पुलिस की मदद से आरोपित के ससुराल में रविवार को गिरफ्तार कर लिया. मेसकौर थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली को लेकर महिला शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज थी, जिसके आलोक में यह कार्रवाई हुई है. 

पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद फर्जी तरीके से बहाल शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. कहा तो ये भी जा रहा है कि प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों में कई शिक्षक फर्जी तरीके से बहाल हुए हैं. कई शिक्षकों पर प्राथमिकी भी दर्ज है. साथ ही कुछ शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद कुछ और शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: गया में AK-47 और AK-56 के साथ नक्‍सली गिरफ्तार, बांका-औरंगाबाद में भी पुलिस को हाथ लगे बम-बारूद