नवादा: बिहार के नवादा में रविवार की शाम एक बुजुर्ग महिला को पांच लोगों ने मिलकर पीट-पीटकर मार डाला. मेसकौर थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव की यह घटना है. मृतक महिला की पहचान वीरेंद्र यादव की पत्नी धनेश्वरी देवी (60 साल) के रूप में की गई है. हत्या के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
क्या है पूरा मामला?
घटना के संबंध में महिंदर यादव ने बताया कि उनकी मौसी घर से बाहर निकलीं तो देखा कि कुछ बच्चे बालू बर्बाद कर रहे हैं. यह देखकर उनकी मौसी ने मना किया तो बच्चे के परिवार वाले उनकी मौसी के साथ उलझ गए. बहस करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान महिला सहित पांच लोगों ने मिलकर पीट-पीटकर मार डाला. हत्या करने के बाद पांचों घर छोड़कर फरार हो गए,
घर से कुछ ही दूरी की घटना
महिंदर यादव ने कहा कि इन दिनों बालू का दाम काफी बढ़ गया है. दूसरे जिले से बालू मंगा कर घर के पास रखा गया था. बालू महंगा होने के कारण जब बच्चों को इधर उधर फेंकते देखा तो मौसी ने फटकार लगाई थी. इसी के बाद यह सारी घटना हुई है. हत्या की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को मिली तो आनन-फानन में वे लोग पहुंचे. तब देखा कि महिला की मौत हो गई है. घर से कुछ ही दूरी की यह घटना है.
हत्या की जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने महिला के शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर सभी पांच आरोपियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की जाएगी. सभी लोग अभी घर छोड़कर फरार हो गए हैं. जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar Viral Video: जेल में बंद युवक का गाना सुनकर इंप्रेस हुए UP के BJP विधायक, शलभ मणि त्रिपाठी ने दे दिया बड़ा ऑफर